'लड़कियों से भी हार जाएंगे...,' न्यूजीलैंड से हारकर पाकिस्तान ने फिर कटाई नाक, पूरा आवाम कर रहा थू-थू, देखें VIDEO

Published : Mar 16, 2025, 08:54 PM ISTUpdated : Mar 16, 2025, 08:56 PM IST
nz vs pak 1st t20i

सार

New Zealand vs Pakistan 1st T20i: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले टी20i मुकाबले में 9 विकेट से हराया और 5 मैचों की सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली। पाक की हार के बाद वहां की मीडिया लगातार टीम को ट्रोल कर रही है। 

Pakistan Team trolled by own Media Video: पाकिस्तान ने एक बार फिर से क्रिकेट में अपनी नाक कटवा ली है और इस बार कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं, बल्कि बैलेट्रल सीरीज है। पाक की टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर गई है और 5 मैचों की T20i श्रृंखला खेल रही है। पहले मैच में कीवियों ने पाकिस्तानियों को 9 विकेट से बुरी तरह हराया। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की अनुपस्थिति में टीम तास के पत्तों की तरह बिखर गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक की पूरी टीम 18.4 ओवर में 91 रन पर ऑलआउट हो गई। उसके बाद गेंदबाजी में 10.1 ओवर में ही कीवी बल्लेबाजों ने मैच खत्म कर दिया। एक बार फिर पाकिस्तान की बेइज्जती शुरू हो गई है।

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान टीम को एक बार फिर से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। पहले न्यूजीलैंड ने चैम्पियंस ट्रॉफी में दर्द दिया और अब घर में बुलाकर पीट दिया। ऐसे में पाकिस्तानी मीडिया ने टीम की कमियां उजागर कर दी है। वहां की मीडिया लगातार पाक टीम की बेइज्जती करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पूरी मैनेजमेंट की कमियां ही नहीं बता रहे, बल्कि गाली भी दे रहे हैं।

पाकिस्तान टीम का लर्निंग प्रोसेस पता नहीं कब होगा पूरा

मोहम्मद इसफाख नाम के फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पूरी पाकिस्तानी टीम की जैसी की तैसी करने में लगा है। यूजर ने कहा कि "न्यूजीलैंड से एक बार फिर हार गए। टीम इंडिया के अभिषेक शर्मा और पूरी पाकिस्तान की प्लेइंग 11 सामने आ जाए, तो वो सभी की धज्जियां उड़ा देगा। पहले बताओ, कि तुम लोग के पहले लर्निंग प्रोसेस कब पूरा होगा। मोहम्मद रिजवान कहता है, कि या तो विन या फिर लर्न है। यार बाकी टीम तो ऐसा नहीं करते हैं।"

भारतीय टीम आती है और सीधे चैंपियन्स ट्रॉफी उठाती है

टीम इंडिया की चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल जीतने को लेकर भी कहा कि "उनका कोई लर्निंग प्रोसेस नहीं होता। वो आते हैं और खिताब जीतकर चले जाते हैं। रोहित शर्मा के मुंह से कभी सुना है, कि लर्निंग चल रहा है। विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, भाई लर्निंग-वर्निंग नहीं होता है। हमारी काबिलियत पर भरोसा है, कि हम किसी भी टीम को कहीं भी हरा सकते हैं। लेकिन पाकिस्तान के साथ उल्टा है। ये कहीं भी किसी भी टीम से हार जाएंगे।"

एशिया कप में कहीं ओमान से न हार जाए पाकिस्तान की टीम

इसी साल होने वाले टी20 एशिया कप को लेकर भी बोला कि "मुझे डर है कि एशिया कप में ये ओमान से न हार जाएं। शाहीन शाह कहता है मैं प्रीमियम फास्ट बॉलर हूं, बेहतरीन ऑलराउंडर भी हूं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में फ्लॉप है। शोएब अख्तर ने सही बोला कि ये टीम तो लड़कियों से भी हार जाएगी।"

PREV

Recommended Stories

IND vs SL: टी20i सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, स्मृति मंधाना मैदान वापसी के लिए तैयार
India vs South Africa 1st T20i: आज के मुकाबले में टॉस कौन जीता?