IPL 2025: इस टीम के पास है सबसे घातक प्लेइंग 11, बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज तक है आग, 1 बल्लेबाज अकेला काफी

Published : Mar 16, 2025, 05:59 PM ISTUpdated : Mar 16, 2025, 07:53 PM IST
srh playing11

सार

SRH Fire Playing 11: IPL 2025 का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और अभी से ही टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार फिर से विस्फोटक टीम के रूप में SRH सामने आई है। 

Sunrise Hyderabad Fire Playing 11 IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 18वें संस्करण की धमाकेदार शुरुआत होने में अब केवल 5 दिन का समय रह गया है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में कुल 10 टीमें आमने-सामने भिड़ने वाली हैं। 3 महीने पहले ही सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी मजबूत दल बना चुकी है, अब केवल मैदान पर प्लेइंग 11 बनाने का है। इस सीजन एक बार फिर से सबसे घातक टीम के रूप में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) नजर आ रही है। पहले से ही ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के रूप में धांसू ओपनर का विकल्प टीम के पास मौजूद है, लेकिन अब इसमें और आग डाल दी गई। ऐसे में आईए जानते हैं, कि यह टीम प्लेइंग 11 में कितना खतरनाक नजर आ रही है।

SRH के पास कप्तान के रूप में पैट कमिंस मौजूद

काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस लीड कर रहे हैं। बीते सीजन उन्होंने टीम को फाइनल में पहुंचा दिया था और खिताब से 1 कदम दूर रह गई थी। लेकिन, इस बार ये चूक कमिंस से शायद ही होने वाली है, क्योंकि वो बहुत बड़े मैच विनर कैप्टन माने जाते हैं। वो अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और टी20 वर्ल्ड चैंपियन बना चुके हैं। ऐसे में वह एक बार फिर आईपीएल में दूसरे टीम को परेशानी में डाल सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के पास है विस्फोटक बल्लेबाजी

SRH की बल्लेबाजी काफी धाकड़ है। शुरुआत यानि पहले पावरप्ले में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा धांसू शुरुआत करते हैं। दोनों का स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर का है। अब उनके बाद टीम में ईशान किशन भी आ चुके हैं, जो विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। नंबर 3 पर वो गदर मचाते हुए नजर आएंगे। उसके बाद मिडिल ऑर्डर में नीतीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन जैसे धुरंधर हैं। वहीं, फिनिशर की भूमिका में अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर और पैट कमिंस दिखाई देंगे। इनमें से किसी 2-3 का बल्ला चला, तो स्कोर बहुत बड़ा बनेगा।

SRH के पास स्पिन और तेज गेंदबाजी में भी है धार

अब हैदराबाद की गेंदबाजी पर एक नजर डालें, तो टीम में पहली बार मोहम्मद शमी जैसा अनुभव शामिल है। शमी ने गुजरात टाइटंस के लिए पहले सीजन क्या किया था, वो किसी से छिपा नहीं है। वह नई और पुरानी दोनों गेंद से विकेट लेने में माहिर हैं। उनका साथ पैट कमिंस खुद देंगे। उसके बाद 7 से 15 यानी मिडिल ओवर में राहुल चाहर और एडम जैम्पा का स्पिन विकेट है, जो विकेट लेना जानते हैं। वहीं, लास्ट ओवर में हर्षित पटेल दिखेंगे। हर्षित अंत में चेंज ऑफ पेस करते हैं और काफी स्लोअर गेंद डालते हैं। ऐसे में उन्हें अंत के 4 ओवर में खेलना आसान नहीं होगा।

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!