अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को चटाई धूल, टी20 के इतिहास में पहली बार दी पाक को शिकस्त, मोहम्मद नबी बने जीत के हीरो

पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan) के बीच शरजाह में खेला गया पहला टी20 मुकाबला अफगानिस्तान (Afghanistan beat Pakistan) ने जीत लिया है। अफगान टीम की पाकिस्तान पर यह पहली टी20 जीत है।

 

PAK vs AFG 1st T20. अफगानिस्तान ने शारजाह की धरती पर इतिहास रच दिया है। अफगान टीम ने पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर टी20 इतिहास की पहली जीत दर्ज की है। टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन उसका सारा दांव उल्टा पड़ गया। अफगानिस्तान की जीत के हीरा मोहम्मद नबी रहे जिन्होंने दमदार पारी खेलकर पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

20 ओवर में 92 रन बना सकी पाक टीम

Latest Videos

पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाक ने 9 विकेट खोकर 92 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 18 रन इमाद वसीम ने बनाए। वहीं सईम अयूब ने 15 गेंद पर 17 रन और तैयब ताहिर ने 9 गेंद पर 16 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका। अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब उर रहमान ने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन दिए और 2 विकेट हासिल किया। मोहम्मद नबी ने 3 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट और फजलहक ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। पाकिस्तान की टीम 9 विकेट पर 92 रन ही बना सकी।

यह रही मैच की समरी

मोहम्मद नबी बने जीत के हीरो

अफगानिस्तान की जीत के हीरो मोहम्मद नबी रहे जिन्होंने पहले 2 विकेट लिया फिर बैटिंग करने उतरे तो 38 गेंद पर नाबाद 38 रनों की पारी खेली। नबी टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जादरान ने 23 गेंद पर नाबाद 17 रन बनाए और गुरबाज ने भी 16 रनों की पारी खेली। इस तरह से अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 98 रन बना लिए और मुकाबला जीत लिया। पाकिस्तान की तरफ से इंसानुल्लाह ने 2 विकेट और इमाद वसीम ने 1 विकेट हासिल किया।

यह भी पढ़ें

महिला प्रीमियर लीग 2023: नैट सिवर-ईसी वोंग का सुपर शो, फाइनल में दिल्ली से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts