Test Match: 9 देशों के खिलाफ शतक जड़ने वाले 14 बल्लेबाज, लिस्ट में 2 भारतीय

विश्व क्रिकेट में केवल 14 बल्लेबाज ही टेस्ट मैचों में 9 देशों के खिलाफ शतक बना पाए हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ सहित दो भारतीय दिग्गज शामिल हैं।
Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 14, 2024 11:39 AM IST
15

विश्व क्रिकेट में अब तक केवल 14 बल्लेबाज ही टेस्ट मैचों में 9 देशों के खिलाफ शतक बना पाए हैं. इस लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज भी शामिल हैं. इस सूची में श्रीलंका से चार, भारत से दो, ऑस्ट्रेलिया से तीन, दक्षिण अफ्रीका से दो, वेस्टइंडीज से एक, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं.

25

इस लिस्ट में शामिल हैं दो एक्टिव प्लेयर

9 देशों के खिलाफ टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अभी भी क्रिकेट खेल रहे दो बल्लेबाज शामिल हैं. इनमें पहला क्रिकेटर श्रीलंका के सीनियर बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज हैं, जबकि दूसरा नाम न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का है. ये दोनों बल्लेबाज 9 देशों के साथ हुए टेस्ट मैचों में शतक जड़ चुके हैं.

35

लारा से लेकर गिलक्रिस्ट-संगकारा तक

9 देशों के खिलाफ टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में  लारा-गिलक्रिस्ट, संगकारा जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा, श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस भी इस लिस्ट में शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ, रिकी पोंटिंग, पाकिस्तान के यूनिस खान ने भी 9 देशों के खिलाफ टेस्ट मैचों में शतक जड़ा है.

45

भारत से दो खिलाड़ी 

9 देशों के खिलाफ टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में  भारत के दो खिलाड़ी भी शामिल हैं. सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने इस लिस्ट में जगह बनाई है. सचिन तेंदुलकर के नाम 51 टेस्ट शतक हैं. यह विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है. वहीं, राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 36 शतक जड़े.

 

55

सचिन तेंदुलकर ने जिन 9 देशों के खिलाफ टेस्ट शतक जड़े हैं, उनमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे शामिल हैं. वहीं, राहुल द्रविड़ ने भी इन 9 देशों के खिलाफ टेस्ट शतक जड़े हैं.

बता दें कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. अपने क्रिकेट करियर में सचिन ने अकेले 100 शतक जड़े. उन्होंने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक जड़े. 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos