रोहित शर्मा की नजर अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड पर, क्या बनेगा इतिहास?

रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में मोहम्मद अजहरुद्दीन के टेस्ट कप्तानी रिकॉर्ड को तोड़ने जा रहे हैं। अगर भारत सीरीज जीतता है, तो रोहित अजहरुद्दीन को पछाड़कर भारत के लिए सबसे ज़्यादा टेस्ट जीतने वाले दूसरे कप्तान बन जाएंगे।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 14, 2024 11:19 AM IST

16

Rohit Sharma's Test cricket records: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक और शानदार रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर हैं। 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। 19 सितंबर से 1 अक्टूबर तक दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

26

भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया अब घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी.

इस टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इतिहास रचने का मौका है। रोहित शर्मा एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़कर विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाने जा रहे हैं. 

36

टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड को रोहित शर्मा पीछे छोड़ सकते हैं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली की कप्तानी में 40 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है. 

वहीं रोहित शर्मा ने अब तक 16 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 10 टेस्ट मैच जीते हैं। इस दौरान टीम इंडिया को 4 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं।

46

19 सितंबर से शुरू हो रही बांग्लादेश-भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को अक्टूबर में न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अगर रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में इन पांचों टेस्ट मैचों में भारत को जीत दिला देते हैं तो वह कप्तान के तौर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. 

टेस्ट कप्तान के तौर पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में रोहित शर्मा मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ देंगे।  बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में 15 टेस्ट मैच जीतकर मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ देंगे।

56

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 47 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी। हालांकि, उनकी कप्तानी में भारत ने 14 टेस्ट मैच ही जीते थे। इस दौरान टीम इंडिया को 14 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि 19 मैच ड्रॉ रहे थे। भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली हैं। उनकी कप्तानी में 40 टेस्ट मैचों में भारत को जीत मिली है।

विराट कोहली के बाद महेंद्र सिंह धोनी का नंबर आता है। धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें टीम इंडिया को 27 मैचों में जीत मिली थी। वहीं सौरव गांगुली ने 47 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें 21 मैचों में जीत मिली थी।

66

भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान 

1. विराट कोहली - 68 टेस्ट मैचों में 40 जीत

2. महेंद्र सिंह धोनी – 60 टेस्ट मैचों में 27 जीत

3. सौरव गांगुली – 49 टेस्ट मैचों में 21 जीत

4. मोहम्मद अजहरुद्दीन - 47 टेस्ट मैचों में 14 जीत

5. रोहित शर्मा - 16 टेस्ट मैचों में 10 जीत

6. मंसूर अली खान पटौदी – 40 टेस्ट मैचों में 9 जीत

7. सुनील गावस्कर – 47 टेस्ट मैचों में 9 जीत

8. राहुल द्रविड़ - 25 टेस्ट मैचों में 8 जीत

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos