
PM Meets Women Cricket World Cup Winners: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, बुधवार को अपने आवास लोक कल्याण मार्ग पर महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की विजेता टीम का स्वागत किया। इस खास मुलाकात में पीएम ने टीम को जीत की बधाई दी और उनकी तीन हार के बाद शानदार कमबैक की तारीफ की। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर मिली ट्रोलिंग के बावजूद टीम की मेहनत की सराहना की। इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम बेहद खुश नजर आई। इस मुलाकात को टीम मेंबर्स ने सबसे खास पल बताया।
टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि 2017 में जब वे पीएम से मिली थीं, तब उनके पास ट्रॉफी नहीं थी। अब विजेता बनकर पीएम से मिलने का अनुभव उन्हें और भी खास लगा। हरमनप्रीत ने कहा कि अब वे पीएम से अक्सर मिलना चाहती हैं।
वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें हमेशा प्रेरित किया है और वे सभी खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं। स्मृति ने यह भी कहा कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में अच्छा कर रही हैं और इसका श्रेय पीएम मोदी की सोच और प्रेरणा को जाता है।
दीप्ति शर्मा ने बताया कि वे पीएम से मिलने का लंबे समय से इंतजार कर रही थीं। उन्होंने याद किया कि 2017 में पीएम ने उन्हें कड़ी मेहनत करने और अपने सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित किया था।
पीएम मोदी ने दीप्ति शर्मा के इंस्टाग्राम पोस्ट और उनके हाथ पर भगवान हनुमान के टैटू के बारे में बात की। दीप्ति ने बताया कि यह उन्हें शक्ति और उत्साह देता है। हरमनप्रीत ने पीएम से पूछा कि वह हमेशा वर्तमान में कैसे रहते हैं। पीएम ने बताया कि यह उनके जीवन का हिस्सा बन गया है। पीएम ने 2021 में हरलीन की इंग्लैंड के खिलाफ सुपर कैच का जिक्र किया और कहा कि वह उस पल को कभी नहीं भूलेंगे। हरमनप्रीत ने फाइनल मैच के बाद बॉल अपने पास रखने की बात साझा की। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी हुई कि बॉल उनके पास आई। अमनजोत कौर की मशहूर कैच पर भी चर्चा हुई। पीएम ने कहा, 'कैच लेते समय बॉल पर ध्यान दें, लेकिन कैच के बाद ट्रॉफी को देखो।'
पीएम मोदी ने टीम को फिट इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने की सलाह दी, खासकर लड़कियों के लिए। उन्होंने मोटापे की बढ़ती समस्या पर चिंता जताई और फिट रहने के महत्व पर जोर दिया। पीएम ने टीम से कहा कि वे स्कूलों में जाकर बच्चों को प्रेरित करें और उन्हें खेल और सेहत के प्रति जागरूक करें।
क्रांति गौड़ ने बताया कि उनका भाई पीएम का बड़ा प्रशंसक है, जिस पर पीएम ने तुरंत उन्हें खुला निमंत्रण दिया। टीम के सभी सदस्य पीएम से मिलने और उनके साथ संवाद करने को लेकर बेहद उत्साहित थीं।
इसे भी पढ़ें- इन 5 बल्लेबाजों ने विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में जड़े सबसे ज्यादा छक्के
इसे भी पढ़ें- 'मैं रोज तुम्हें देखूंगी...' हरमनप्रीत कौर ने बनाया वर्ल्ड कप का टैटू, लिखा दिल छूने वाला कैप्शन