IND vs SA: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी, 2 हुए आउट

Published : Nov 05, 2025, 06:37 PM IST
India Squad Test

सार

Team India Squad: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने गुरुवार को 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है, जबकि स्टार बल्लेबाज की वापसी हो चुकी है। 

Team India Squad, IND vs SA Test: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड का अनाउंस कर दिया है। दोनों टीमें 14 नवम्बर से आमने-सामने होंगी। टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में दी गई है। वह अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं और 5 मैचों की टी20i सीरीज खेल रहे हैं। वहीं, टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज की वापसी हो चुकी है, जो लंबे समय से चोट के चलते बाहर बैठे हुए थे। उन्हें पिछली बार घरेलू सीरीज के लिए मौका नहीं मिला था, लेकिन इस बार वापसी हो गई है।

ऋषभ पंत और आकाश दीप को नहीं मिली जगह

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में ऋषभ पंत की एंट्री हो गई है। इसके अलावा उन्हें वाइस कैप्टन भी बनाया गया है। इंग्लैंड के दौरे पर पंत को चोट लगी थी, जिसके बाद बाहर होना पड़ा था। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी उन्हें टीम से बाहर ही रहना पड़ा। लेकिन, अब वो पूरी तरह से फिट हो गए हैं और स्क्वॉड में शामिल होने के लिए रेडी हैं। बीसीसीआई ने उनके फिट होते ही टीम में जगह दी है। वहीं, तेज गेंदबाज आकाश दीप वापस टीम में लौटे हैं, जो कैरेबियन टीम के खिलाफ नहीं चुने गए थे। अन्य खिलाड़ियों को पिछले मैच में मौका मिला था।

और पढ़ें- IND vs AUS 4th T20I: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20i कब और कहां खेला जाएगा?

इन 2 खिलाड़ियों को किया गया बाहर

एक तरफ जहां ऋषभ पंत और आकाश दीप की टीम में एंट्री हुई है, तो वहीं दूसरी ओर दो खिलाड़ियों को बाहर किया गया है। दोनों ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल थे। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और विकेटकीपर/बल्लेबाज एन जगदीशन दोनों बाहर गए हैं। टीम में जगह नहीं होने के चलते सेलेक्टर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बता दें, कि सीरीज का पहला मुकाबला 14 से 18 नवम्बर के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में होगा। उसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20i सीरीज खेली जाएगी।

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान) यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिकल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

और पढ़ें- अगले टी20i में 2 विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह रचेंगे इतिहास, बनेंगे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!
IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 कदम दूर, पीछे हो जाएंगे सचिन तेंदुलकर