Jasprit Bumrah Record: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास नया कीर्तिमान स्थापित करने का शानदार मौका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में वो इतिहास रच सकते हैं। 2 विकेट लेते ही ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे। 

India vs Australia 4th T20i: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20i सीरीज का चौथा मुकाबला कल यानी 6 नवंबर, गुरुवार को क्वींसलैंड में खेला जाएगा। दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी है, ऐसे में यह मैच बेहद अहम होगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के ऊपर सभी क्रिकेट फैंस की नजरें रहने वाली हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब बूम-बूम टी20 इंटरनेशनल करियर का 79वां मैच खेलने उतरेंगे, तो उनके निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा। उस रिकॉर्ड के पास पहुंचते ही वो ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। उसके लिए सिर्फ 2 विकेट की जरूरत है।

जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका

क्वींसलैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मुकाबले में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक नया इतिहास रचने वाले हैं। चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में वो अगर 2 विकेट लेने में सफल होते हैं, तो अर्शदीप सिंह के बाद विकेटों का शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। बुमराह ने अभी तक 78 मैचों की 76 इनिंग्स में 98 विकेट लिए हैं और 100 के आंकड़े से सिर्फ 2 कदम दूर खड़े हैं। उनके पास कंगारू बल्लेबाजों के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल करने का जबरदस्त मौका होगा। 4 ओवर के भीतर 2 विकेट लेते ही टीम इंडिया के 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बनेंगे।

और पढ़ें-IND vs AUS 4th T20I: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20i कब और कहां खेला जाएगा?

अर्शदीप सिंह भारत के लिए कर चुके हैं यह कारनामा

जसप्रीत बुमराह से पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह यह कारनामा कर चुके हैं। एशिया कप 2025 में ही उन्होंने 100 विकेटों का आंकड़ा छू लिया था और ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने थे। उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो उन्होंने 66 मैचों की 66 इनिंग्स में 104 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका करियर इकोनॉमी 8.37 और औसत 18.55 का रहा है। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4-9 है। इसके अलावा 14 बार 3 विकेट हॉल चटकाए हैं।

जसप्रीत बुमराह के टी20i आंकड़े कैसे हैं?

अर्शदीप सिंह के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ही हैं। 78 मैचों की 76 पारियों में 98 विकेट लेकर बुमराह शतक के नजदीक हैं। इस फॉर्मेट में उनका करियर इकोनॉमी 6.36 और औसत 18.02 है। इसके अलावा 2 बार 3 विकेट हॉल चटकाए हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 7 रन देकर 3 विकेट है। वहीं, आईसीसी मेंस टी20i गेंदबाजी रैंकिंग में वो 29वें नंबर पर हैं।

और पढ़ें- IND vs AUS, 3rd T20I: तीसरे टी20i में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, जीत में चमके ये 3 खिलाड़ी