T20 World Cup 2024: पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई, कहा- आपने विश्वकप के साथ 140 करोड़ लोगों का दिल भी जीता

Published : Jun 30, 2024, 07:34 AM IST
pm modi

सार

भारत ने टी 20 विश्वकप में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को टी20 विश्वकप में जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है आपने विश्वकप के साथ 140 करोड़ जनता का दिल भी जीता है।

क्रिकेट। टी-20 विश्वकप में भारत ने फिर से इतिहास रच दिया है। आखिरकार 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया ने 2024 में T-20 विश्वकप जीतकर देशवासियों को जश्न मनाने का मौका दिया। भारत की इस जीत पर रात भर देश में जश्न का माहौल रहा। वहीं टीम इंडिया की इस अपराजेय जीत पर पीएम मोदी टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आपने सिर्फ टी 20 विश्वकप ही नहीं जीता बल्कि 140 करोड़ लोगों के दिलों को जीता है।

पीेएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई दी
भारत ने टी 20 विश्वकप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। भारत की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा, टीम इंडिया को टी20 विश्वकप जीतने पर मेरी और पूरे देशवासियों की तरफ से ढेर सारी बधाई। आप सभी ने हमें गर्व का अनुभव कराया है। आपके शानदार प्रदर्शन ने सभी का दिल जीता है। आपने विश्वकप ही नहीं जीता है बल्कि 140 करोड़ देशवासियों के दिलों को भी जीता है। 

 

 

पीएम मोदी ने कहा- टीम इंडिया की ये जीत खास है
पीएम नरेंद्र मोदी ने टी 20 विश्वकप में भारत की ऐतिहासिक जीत को खास बताया। उन्होंने कहा कि ये टूर्नामेंट अपने आप में खास है। ऐसा इसलिए कि इतनी सारी टीमें और इतने सारे मुकाबलों में भारत ने एक भी मैच नहीं हारा। ये अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। टीम इंडिया को इस अपराजेय जीत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।  

मैदान में टीम इंडिया और बाहर देशवासी मनाते रहे जश्न
टी20 विश्वकप जीत के बाद मैदान में टीम इंडिया काफी देर तक जश्न मनाती रही तो वहीं भारत में भी देर रात तक जश्न का माहौल रहा। सड़कों और सासायटी में आतिशबाजी और पटाखे फोड़े गए। कई कॉलोनियों और सोसायटी में लोग घरों में पटाखे न होने पर बालकनी में थाली बजाकर ही जश्न मनाया। देर रात युवा सड़कों पर तिरंगा लेकर निकल पड़े। भारत माता की जय और वंदेमातरम के लगते रहे नारे। 

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL