बीवी हो तो ऐसी, भारत की जीत के बाद इमोशनल हुए रोहित शर्मा, तो रितिका ने इस तरह कप्तान को संभाला

Ritika sajdeh warm hug to Rohit Sharma: भारतीय टीम की जीत से 150 करोड़ देशवासियों को बेतहाशा खुशी है, लेकिन जो इंसान सबसे ज्यादा खुश और सुकून की नींद सोया होगा वह हैं रोहित शर्मा। टी20 वर्ल्ड कप जीत का सपना उनका पूरा हो गया।

स्पोर्ट्स डेस्क: कुछ गाने की चंद लाइन हैं, तेरी जीत मेरी जीत तेरी हार मेरी हार... यह लाइन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं। जो 19 नवंबर 2023 में रोहित शर्मा और भारतीय टीम की हार के बाद पूरी तरह से टूट गई थी और रोहित को संभाला था। अब 29 जून 2024 को t20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की जीत के साथ जब रोहित एक बार फिर इमोशनल हुए तो वह उन्हें संभालती नजर आईं। दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ t20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जीत के बाद कई खिलाड़ी भावुक हो गए और मैदान पर ही आंखों में आंसू आ गए। ऐसे में रोहित शर्मा चैंपियन बनने के बाद जब इमोशनल हुए तो उनकी वाइफ रितिका सजदेह उन्हें संभालती नजर दिखीं।

रोहित को इस तरह संभालती दिखीं वाइफ रितिका

Latest Videos

सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की जीत के बाद रोहित शर्मा की एक इमोशनल तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह काफी भावुक नजर आ रहे हैं और रितिका उन्हें प्यार से गले लगा कर संभाल रही हैं। बता दें कि इस मैच में भले ही रोहित शर्मा का बल्ला ना चला हो और उन्होंने केवल 9 रन बनाए, पर पूरे टी20 वर्ल्ड कप में वह शानदार परफॉर्मेंस देते आए और अपनी कप्तानी से उन्होंने भारतीय टीम को एक भी मैच नहीं हारने दिया। वहीं, दूसरी तरफ रितिका सजदेह भी हर मैच में उनके लिए ढाल बनी नजर आईं और स्टैंड्स में बैठी पूरी टीम को सपोर्ट करती दिखीं।

 

 

रोहित शर्मा का आखिरी t20 वर्ल्ड कप

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का यह आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप है। लेकिन रोहित शर्मा ने t20 इंटरनेशनल में स्वर्णिम इतिहास रचा है। उन्होंने 159 t20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 4231 रन है। वह महेंद्र सिंह धोनी के बाद दूसरे ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने t20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपनी टीम को जिताई है।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए t20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल मुकाबले की बात की जाए, तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाएं। जिसमें रोहित शर्मा ने 9, विराट कोहली ने 76 और अक्षर पटेल ने 47 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शिवम दुबे ने भी 27 रन बनाएं। दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना पाई। जिसके चलते भारत ने 7 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। दूसरी पारी में अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह में दो विकेट, वहीं हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट चटकाएं।

और पढ़ें- और मुझे इस आदमी से प्यार है.... अनुष्का शर्मा ने दी विराट कोहली और टीम इंडिया को बधाई... वामिका को हुई इस बात की टेंशन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़