T20 World Cup Final: दक्षिण अफ्रीका को हराकर रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने 17 साल बाद जीता विश्व कप

Published : Jun 30, 2024, 02:07 AM IST
India won T20 World Cup 2024

सार

बारबाडोस में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया। इसके साथ ही भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप खिताब अपने नाम किया। 

खेल डेस्क। टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल में भारत ने शनिवार को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने 11 साल बाद ICC खिताब अपने नाम किया। भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता है।

टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 बना सकी। रोहित शर्मा 5 बॉल में 9 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद आए ऋषभ पंत 2 बॉल खेल और 0 पर आउट होकर लौट गए। सूर्य कुमार यादव भी बल्ले से जादू नहीं दिखा सके। उन्होंने 4 बॉल खेलकर तीन रन बनाए और आउट हो गए।

 

 

तीन विकेट तेजी से गिरे तो विराट कोहली ने संभलकर अपनी पारी आगे बढ़ाई। उन्होंने अक्षर पटेल के साथ अच्छी साझेदारी की। अक्षर पटेल ने तेज बल्लेबाजी की और 31 बॉल पर 47 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद शिवम दूबे आए और 16 बॉल पर 27 रन बनाए। इस दौरान विराट एक छोड़ संभालकर खड़े रहे। विराट ने सबसे अधिक 76 रन बनाए। हार्दिक पांड्या 2 गेंद पर 5 और रविंद्र जडेजा 2 गेंद पर दो रन बना सके। भारत ने 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया।

जल्दी गिर गए थे दक्षिण अफ्रीका के दो विकेट

177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को जसप्रीत बुमराह ने पहला झटका दिया। उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स को 4 रन पर आउट कर दिया। उन्होंने 5 बॉल खेले इसके बाद अर्शदीप सिंह ने एडन मारक्रम को 4 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद आए ट्रिस्टन स्टब्स और क्विंटन डी कॉक के बीच अच्छी साझेदारी हुई। टीम का स्कोर 70 रन था तब 31 रन बनाकर स्टब्स आउट हुए।

स्टब्स के बाद आए हेनरिक क्लासेन ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। 106 रनों के स्कोर पर क्विंटन डी कॉक को अर्शदीप सिंह ने आउट किया। इसके बाद डेविड मिलर आए। मिलर और क्लासेन ने अच्छी बल्लेबाजी की। दोनों ने मैच को काफी हद तक दक्षिण अफ्रीका के पाले में कर दिया था। 16वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने क्लासेन को आउट किया। इसके बाद भारत के लिए उम्मीद जगी और दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बढ़ा। अगले ओवर में बुमराह ने यैंसन को आउट कर भारत की उम्मीदें बढ़ा दीं। 20वें ओवर में पांड्या ने डेविड मिलर को आउट कर भारत को जीत दिलाई।

नहीं चले स्पीनर, तेज गेंदबाजों ने जिताया मैच

बारबाडोस का पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल था। यहां स्पीनर नहीं चले। अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा पर बल्लेबाजों ने खूब प्रहार किया। अक्षर को एक विकेट मिला। उन्होंने चार ओवर में 12.25 की इकोनॉमी से 49 रन दिए। कुलदीप ने 4 ओवर में 45 रन दिए। जडेजा को एक ही ओवर मिला, इसमें उन्होंने 12 रन दिए।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: विराट बोले यह मेरा आखिरी टी20, अगली पीढ़ी संभाले कमान

जसप्रीत बुमराह ने शानदार खेल का प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने चार ओवर में दो विकेट लिए और 18 रन दिए। अर्शदीप सिंह ने भी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए। हार्दिक पांड्या ने तीन ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए।

यह भी पढ़ें- 17 साल बाद टी20 विश्व कप विजेता बने भारत ने किया वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के रिकॉर्ड की बराबरी, देखिए कब-कब कौन देश बना चैंपियन

PREV

Recommended Stories

'अब आगे बढ़ने...', पलाश संग शादी को लेकर स्मृति मंधाना ने तोड़ी चुप्पी, सामने आ गई असली सच्चाई
India vs South Africa 1st T20i: भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20i कब और कहां खेला जाएगा?