सार
Anushka Sharma post: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की और सात रन से ना सिर्फ मैच बल्कि डेढ़ सौ करोड़ देशवासियों का सिर गर्व से चौड़ा कर दिया। इस मौके पर अनुष्का शर्मा ने कैसे जीत को सेलिब्रेट किया यह हम आपको दिखाते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क : शनिवार, 29 जून 2024 का वह दिन इतिहास के पन्नों में लिखा जा चुका है, जब भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर t20 वर्ल्ड कप 2024 की शानदार ट्रॉफी अपने नाम की। भारतीय क्रिकेट टीम ने डेढ़ सौ करोड़ देशवासियों का सिर गर्व से चौड़ा कर दिया। इस बीच भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने किस तरह से यह जीत सेलिब्रेट की और अपने हस्बैंड और टीम इंडिया को बधाई भी आइए हम आपको दिखाते हैं उनकी दो खूबसूरत पोस्ट...
और मुझे इस आदमी से प्यार है....
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भारतीय टीम की जीत पर दो पोस्ट शेयर किए। अपने पहले पोस्ट में उन्होंने विराट कोहली की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह कंधे पर भारत का झंडा और हाथ में t20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी लिए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा- और, मुझे इस आदमी से प्यार है। विराट कोहली आपको अपना घर बुलाने के लिए बहुत आभारी हूं। अब इसे मनाने के लिए मेरे लिए एक गिलास चमचमाता पानी लेकर आएं। सोशल मीडिया पर अनुष्का का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है 1.7 मिलियन से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। बता दें कि यह पहली बार है जब अनुष्का शर्मा विराट कोहली को चीयर करने स्टेडियम में नहीं पहुंची हैं, लेकिन उनका प्यार और दुआएं पूरी भारतीय टीम के साथ थीं।
वामिका को हुई इस बात की टेंशन
अनुष्का शर्मा ने अपने दूसरे पोस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह जीत सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं, कुछ खिलाड़ी इमोशनल भी दिखें। इन फोटोज को देखकर विराट कोहली अनुष्का शर्मा की बेटी थोड़ा सा कंसर्न हुई। दरअसल, अनुष्का ने इन फोटो को शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा- हमारी बेटी की सबसे बड़ी चिंता यह थी कि यह सभी खिलाड़ियों को टीवी पर रोते हुए देखने के बाद उन्हें गले लगाने के लिए कोई नहीं था। हां मेरी प्यारी बेटी, उन्हें 1.5 अरब लोगों ने गले लगाया था। क्या विश्वसनीय जीत, क्या महान उपलब्धि चैंपियंस बधाई। वाकई भारतीय टीम ने इस अभूतपूर्व जीत को दर्ज कर सभी भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।
विराट ने वामिका को किया वीडियो कॉल
भारतीय टीम की जीत के बाद हमेशा की तरह विराट कोहली अपनी बेटी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आए और उनके साथ अपनी जीत सेलिब्रेट की। उनकी यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 176 रन बनाए। जिसमें सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी विराट कोहली ने खेली। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना पाई और भारत ने सात रनों से मैच और दूसरी बार टी 20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की।
और पढ़ें- T20 World Cup: 7 हीरो, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से छीनी जीत