अब मैदान पर उतरेगा जूनियर राहुल द्रविड़, टी20 लीग में हुई बेटे की एंट्री

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ जल्द ही अपना टी20 क्रिकेट डेब्यू करने वाले हैं और महाराज ट्रॉफी KSCA T20 लीग में खेलने वाले हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके बेटे भी अपनी पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं और उन्हीं की तरह क्रिकेटर बन रहे हैं। जिसमें सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर से लेकर राहुल द्रविड़ के बेटे भी शामिल हो गए है। जी हां, राहुल द्रविड़ का बड़ा बेटा समित द्रविड़ हाल ही में महाराज ट्रॉफी केएससीए टी20 के लिए सिलेक्ट हुआ हैं। मैसूर वॉरियर्स ने उन्हें ₹50000 की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। वह जल्द ही मैसूर वॉरियर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि मैसूर वॉरियर्स पिछले साल की उपविजेता टीम है।

अंडर-19 टीम में भी खेल चुके हैं समित द्रविड़

Latest Videos

राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ एक ऑलराउंडर हैं। वह तेज गेंदबाजी और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले वह कर्नाटक के अंडर-19 टीम में भी खेल चुके हैं। उन्होंने 2023-24 कूच बिहार ट्रॉफी में हिस्सा लिया था और उनकी टीम ने जीत भी दर्ज की थी। इतना ही वह केएससीए 11 का हिस्सा भी रहे थे, जहां उन्होंने अलूर में लंकाशायर की टीम के खिलाफ तीन दिवसीय मैच खेला था।

 

 

करुण नायर की कप्तानी में खेलेंगे

राहुल द्रविड़ के बेटे महाराजा ट्रॉफी KSCA टी20 लीग में मैसूर वॉरियर्स की कप्तानी करुण नायर करेंगे, जो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट भी खेल चुके हैं। ऐसे में राहुल द्रविड़ के बेटे करुण नायर की कप्तानी में खेलेंगे। इसके अलावा इस टीम में ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम, डे सुचित, प्रसिद्ध कृष्ण जैसे खिलाड़ी भी हैं। इस लीग में कर्नाटक कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें गुलबर्गा रहस्यवादी, हुबली टाइगर्स, कल्याणी बेंगलुरु ब्लास्टर्स, मंगलुरु ड्रेगन्स, मैसूर वारियर्स और शिवमोग्गा लायंस शामिल है।

मैसूर वॉरियर्स की टीम

करुण नायर, कार्तिक सीए, मनोज भंडागे, कार्तिक एस यू, सुचित जे, गौतम के, विद्याधर पाटिल, वेंकटेश एम, हर्षिल धर्माणी, गौतम मिश्रा, धनुष गौड़ा, समित द्रविड़, दीपक देवाडिगा, सुमित कुमार, सायन श्रीवास्तव, जैस्पर ईजे, प्रसिद्ध कृष्णा , मोहम्मद सरफराज अशरफ।

और पढ़ें-ओलंपिक 2024: तीरंदाजी में पुरुषों ने भी किया कमाल, क्वार्टर फाइनल में पहुंची टीम

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह