IPL 2025 में दांव खेल सकते हैं अडानी, गुजरात टाइटंस की हिस्सेदारी लेने की तैयारी

गौतम अडानी और टोरेंट ग्रुप की नजर अब आईपीएल 2025 पर भी पड़ गई है। गुजरात टाइटंस में 12,550 करोड़ की बड़ी हिस्सेदारी ये खरीद सकते हैं।  

क्रिकेट न्यूज। आईपीएल का जलवा सिर चढ़कर बोल रहा है। यही वजह है कि तमाम बड़े उद्योगपति भी इसमें इंटरेस्ट ले रहे हैं। फिलहाल गौतम अडानी और टोरेंट ग्रुप की नजर अब आईपीएल 2025 पर पड़ गई है। वे गुजरात टाइटंस में 12,550 करोड़ की बड़ी हिस्सेदारी खरीद सकते हैं। ऐसा हुआ तो खिलाड़यों पर तो पैसों की बारिश होना तय है। 

गुजरात टाइटंस की हिस्सेदारी ले सकते हैं अडानी
आईपीएल का लेवल अब और अधिक बढ़ने वाला है। देश के दूसरे सबस अमीर व्यक्ति की नजर अब इस पर पड़ गई है। जी हां, हम बात कर रहे हैं गौतम अडानी की। अरबपति गौतम अडानी इंडियन प्रीमियर लीग में दिलचस्पी ले रहे हैं। इसमें गौतम अडानी की सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स से गुजरात टाइटन्स फ्रेंचाइजी में बड़ी हिस्सेदारी लेने को लेकर बात चल रही है। ऐसे हुआ तो गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों के साथ ही अन्य आईपीएल खिलाड़ियों को मार्केट कैप अपने आप ऊपर चला जाएगा। 

Latest Videos

पढ़ें Ambani vs Adani : अब क्रिकेट पिच पर होगा अंबानी-अडानी का मुकाबला ! जानें प्लान

12,550 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी खरीदने की बात 
सीवीसी कैपिटल्स पार्टनर्स ने 2021 में 5,625 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी खरीदी थी। अब गौतम अडानी की ओर से 12550 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी लेने को लेकर बातचीत चल रही है। यदि सब कुछ ठीक रहा था तो आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी अडानी ग्रुप्स के लिए चौके-छक्के लगाते दिखाई देंगे।  

गुजरात टाइटंस का वैल्यू एडीशन 
गुजरात टाइटंस की टीम को आईपीएल में एंट्री लिए ज्यादा साल नहीं हुए हैं लेकिन एक आईपीएल जीतकर इसने अपना नाम काफी तेजी से बना लिया है। फिलहाल गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल हैं। अपने छोटे से इतिहास के बाद भी गुजरात टाइटन्स के मार्केट प्राइस काफी हाई है। वर्तमान में इसका अनुमान 10 करोड़ से 15 करोड़ है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, खासियत देख फौरन कर देंगे बुकिंग
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
Mahakumbh 2025: पहली बार महाकुंभ में बनाई जा रही 'डोम सिटी', जानें क्या है इसकी खासियत