वूमेन एशिया कप 2024 में श्रीलंकाई महिला टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने इतिहास रच दिया और भारतीय कप्तान रही मिताली राज का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय वूमेन एशिया कप 2024 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 22 जुलाई को श्रीलंका और मलेशिया के बीच ग्रुप बी का मुकाबला हुआ। श्रीलंकाई टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने शानदार शतक जड़ते हुए न सिर्फ अपनी टीम को 144 रनों के बड़े मार्जिन से जीत दिलाई, बल्कि महिला टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में रिकॉर्ड भी बनाया। दरअसल, चमारी महिला एशिया कप के इतिहास में शतक लगाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनी हैं। इसके अलावा महिला टी20 में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बैटर भी बन गई हैं।
श्रीलंकाई कप्तान की ताबड़तोड़ पारी
वूमेन एशिया कप 2024 में श्रीलंका वूमेन टीम और मलेशिया वूमेन टीम आमने-सामने हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। जिसमें कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 69 बालों में 14 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 119 रन की पारी खेली। दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी मलेशिया की टीम 19.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर महज 40 रन ही बना पाई और 144 रनों के बड़े मार्जिन से श्रीलंका टीम ने यह मैच अपने नाम कर लिया।
चमारी अट्टापट्टू ने मिताली राज को छोड़ा पीछे
भारतीय महिला कप्तान रही मिताली राज ने जून 2018 में मलेशिया के खिलाफ ही 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी। अब श्रीलंकाई कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने मलेशिया के खिलाफ 119 रन नाबाद बनाकर मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ दिया। महिला टी 20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में पहले नंबर पर अब चमारी अट्टापट्टू, दूसरे पर मिताली राज, तीसरे पर हर्षिता समरविक्रमा हैं, जिन्होंने थाईलैंड के खिलाफ 2022 में 81 रन बनाए थे। इतना ही नहीं कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के लिस्ट में भी चमारी अट्टापट्टू पहले नंबर पर हैं। उन्होंने तीन शतक लगाए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया बैटर मेग लैनिंग ने दो, रोमानिया की बैटर रेबेका ब्लेक ने दो और तंजानिया की बैटर फातुमा किबासु ने भी दो शतक अपने बल्ले से जड़े हैं।
और पढ़ें- ...तो इस वजह से T20 कप्तानी में अजीत अगरकर की पसंद नहीं बने हार्दिक पांड्या