...तो इस वजह से T20 कप्तानी में अजीत अगरकर की पसंद नहीं बने हार्दिक पांड्या

भारत और श्रीलंका के बीच T20 और वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम ने अपने नए कप्तान का ऐलान किया और हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को T20 का नया कप्तान बनाया। इसके पीछे की वजह क्या है इस बारे में अजीत अगरकर ने खुलासा कर दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क: 22 जुलाई को भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत और श्रीलंका के बीच वनडे और T20 सीरीज के कप्तान को लेकर कई सवाल पूछे गए। जैसे- हार्दिक पांड्या को नजरअंदाज करके सूर्यकुमार यादव को क्यों T20 इंटरनेशनल की कप्तानी क्यों सौंपी गई है? इस सवाल पर अजीत अगरकर ने डिटेल के साथ बताया कि आखिर क्यों हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव उनकी पहली पसंद बने।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक और सूर्या को लेकर क्या बोले अजीत अगरकर

Latest Videos

हार्दिक पांड्या को कप्तान ना बनाए जाने को लेकर जब सवाल किया गया तो अगरकर ने कहा- हार्दिक बहुत प्रभावशाली हैं, लेकिन उनकी फिटनेस एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। यह हमारे लिए मुश्किल हो सकता है। आप ऐसा कप्तान चाहेंगे जिसके सभी मैच खेलने की ज्यादा संभावना हो। सूर्यकुमार यादव कप्तान के लिए योग्य उम्मीदवार हैं और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ T20 बल्लेबाजों में से एक हैं। सूर्या में कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद हैं। उम्मीद है कि समय के साथ हम देखेंगे कि वह इस भूमिका में कैसे खुद को निखारते हैं।

अजीत अगरकर ने यह भी कहा कि वह ऐसा कप्तान चाहते हैं जिसका फिटनेस रिकॉर्ड अच्छा हो, ना कि ऐसा कप्तान जिसे चोटों का खतरा हो। हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया की हार्दिक अपने हरफनमौला कौशल के साथ टीम इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बने हुए हैं। बता दें कि जून में T20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने ऑलराउंडर की भूमिका निभाई थी और 8 मैचों में अपने बल्ले से 144 रन और 11 विकेट चटकाए थे।

भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होने वाला है। इसके बाद दूसरा मैच 28 जुलाई, रविवार और तीसरा मैच 30 जुलाई, मंगलवार को खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी।

और पढ़ें- हार्दिक पांड्या से शिखर धवन तक 8 क्रिकेटर रहते हैं पहली बीवी के बिना

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result