राशिद खान बने T20 इंटरनेशनल के विकेट किंग, नेट वर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान

Published : Sep 02, 2025, 05:00 PM IST
Rashid-Khan-net-worth

सार

Rashid Khan Net worth: अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान ने हाल ही में यूएई के खिलाफ खेले ट्राई सीरीज मुकाबले में टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। आइए जानते हैं इस गेंदबाज की नेटवर्थ...

Rashid Khan T20 Record: एशिया कप 2025 से पहले शारजाह में अफगानिस्तान, यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के लिए जा रही है। 1 सितंबर, सोमवार को अफगानिस्तान और यूएई के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान ने इतिहास रच दिया और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम सऊदी के रिकॉर्ड को तोड़कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। राशिद खान ने 98 टी20 मैच में 165 विकेट चटकाए हैं। आइए जानते हैं राशिद खान की नेट वर्थ, कार कलेक्शन और लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में...

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में सबसे पहले राशिद खान है, जिन्होंने 98 मैच में 165 विकेट चटकाए हैं। दूसरे नंबर पर टिम सऊदी ने 164 विकेट 126 मैचों में लिए हैं। न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी ने 126 मैच में 150 विकेट अपने नाम किए है। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने 129 मैच में 149 और बांग्लादेश के ही मुस्तफिजुर रहमान 113 मैच में 142 विकेट अपने नाम किए हैं।

और पढे़ं- राशिद खान ने ली करियर की तीसरी हैट्रिक, 22 रन देकर झटके 4 विकेट फिर भी हार गई टीम

राशिद खान की नेट वर्थ

अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान की नेट वर्थ की बात की जाए तो रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेट वर्थ करीब 30 करोड़ रुपए के आसपास है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से उन्हें सालाना 72.82 लाख रुपए सैलरी के रूप में दिया जाता है। इसके अलावा आईपीएल से उन्हें हर साल लगभग 15 करोड़ रुपए की कमाई होती है। उनकी कमाई का मेन सोर्स क्रिकेट सैलरी और ब्रांड एंडोर्समेंट है।

ये भी पढे़ं- जन्मदिन पर अफगानिस्तान के राशिद खान ने बनाया वर्ल्ड का सबसे यूनिक रिकॉर्ड

राशिद खान की लग्जरी लाइफस्टाइल और कार कलेक्शन

राशिद खान का घर काबुल से 150 किलोमीटर दूर जलालाबाद में है। जहां वह अपने 6 भाई और 4 बहनों के साथ रहते हैं। उनका घर किसी आलीशान महल से कम नहीं है। राशिद खान को लग्जरी कारों का भी बहुत शौक है। उनके पास लैंड रोवर वोग और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कार हैं। लग्जरी लाइफस्टाइल जीने के साथ राशिद खान बेहद दयालु भी हैं। 2020 में ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से पीड़ितों के लिए पैसे जुटाना के लिए उन्होंने अपने सबसे महंगी मित्सुबिशी आउटलैंडर PHEV कार की नीलामी तक कर दी थी। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: क्विंटन डी कॉक ने जड़ा शतक, तोड़ डाला सनथ जयसूर्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस आलीशान बंगले में रहते हैं रवींद्र जडेजा, देखें 5 खूबसूरत तस्वीरें