जन्मदिन पर अफगानिस्तान के राशिद खान ने बनाया वर्ल्ड का सबसे यूनिक रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने अपने जन्मदिन पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए और एकदिवसीय क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 21, 2024 9:59 AM IST / Updated: Sep 21 2024, 05:44 PM IST

शारजाह: एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार जन्मदिन पर पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनकर अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने एक दुर्लभ उपलब्धि हासिल की है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शारजाह में खेले गए तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में राशिद ने यह उपलब्धि हासिल की। 10 ओवर में केवल 19 रन देकर राशिद ने दक्षिण अफ्रीका के पांच विकेट चटकाए।

शुक्रवार को राशिद खान ने अपना 26वां जन्मदिन मनाया। जन्मदिन पर इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलेंडर के नाम था। 2007 में बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 12 रन देकर चार विकेट लिए थे। 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी अपने जन्मदिन पर 44 रन देकर चार विकेट लिए थे।

Latest Videos

राशिद की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 177 रनों पर समेटकर अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीतकर इतिहास रच दिया। पहला वनडे अफगानिस्तान ने छह विकेट से जीता था। दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज के शतक की बदौलत 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए, जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 34.2 ओवर में 134 रन पर ऑल आउट हो गई। पांच विकेट लेने वाले राशिद खान और चार विकेट लेने वाले नजीबुल्लाह जदरान ने दक्षिण अफ्रीका को ध्वस्त कर दिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तीसरा वनडे रविवार को खेला जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां