IND vs BAN Test: विराट कोहली के 'DRS ब्लंडर' से फैंस निराश, आखिर हुआ क्या था?

चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में विराट कोहली के विवादास्पद आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने निराशा जताई है. कोहली ने LBW होने पर रिव्यू नहीं लिया, जबकि रिप्ले में गेंद बल्ले पर लगती दिख रही थी.

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 20, 2024 2:51 PM IST

चेन्नई: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी टीम इंडिया लड़खड़ा गई है. दूसरा दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर तीन विकेट पर 81 रन है. ऋषभ पंत (33) और शुभमन गिल (12) क्रीज पर डटे हुए हैं. चेन्नई के चेपॉक में खेले जा रहे इस मुकाबले में मेजबान टीम के पास फिलहाल 308 रनों की बढ़त है. इससे पहले, भारत की पहली पारी के 376 रनों के जवाब में बांग्लादेश की टीम 149 रन पर ऑल आउट हो गई थी. भारत को पहली पारी में 227 रनों की बढ़त मिली थी.

दूसरी पारी में भारत को कप्तान रोहित शर्मा (5), यशस्वी जयसवाल (10) और विराट कोहली (17) के रूप में शुरुआती तीन झटके लगे. रोहित सबसे पहले आउट हुए. टास्किंग अहमद की गेंद पर स्लिप में साकिब हसन को कैच थमा बैठे. पहली पारी में भी रोहित इसी तरह आउट हुए थे. इसके बाद जयसवाल को नहीद रन ने विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच कराया. कोहली मेहदी हसन मिराज की गेंद पर LBW आउट हुए. कोहली रिव्यू लिए बिना ही पवेलियन लौट गए. हालांकि, वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा था कि गेंद कोहली के बल्ले से लगने के बाद पैड पर लगी थी. रिव्यू न लेना भारत को भारी पड़ा. वहां मौजूद शुभमन गिल ने भी रिव्यू लेने के लिए नहीं कहा. कोहली के रिव्यू न लेने और पवेलियन लौटने के फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है. कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे पर भी निराशा साफ देखी जा सकती थी. कुछ पोस्ट देखें...

Latest Videos

इससे पहले, बांग्लादेश को फॉलोऑन करने का मौका होने के बावजूद भारत ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश के लिए 32 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे शाकिब के अलावा नाबाद 27 रन बनाने वाले मेहदी हसन मिराज और 22 रन बनाने वाले लिटन दास ने ही कुछ खास प्रदर्शन किया. पहले सेशन में भारत को 376 रन पर ऑल आउट करने के बाद उत्साह से लबरेज बांग्लादेश को पहले ही ओवर में झटका लग गया. 

 

दो रन बनाकर खेल रहे सलामी बल्लेबाज शदमान इस्लाम को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद आकाश दीप ने साकिब हसन और मोमिनुल हक को लगातार गेंदों पर आउट कर बांग्लादेश को लंच तक 26-3 के स्कोर पर ला दिया. लंच के बाद नजमुल हुसैन शंटो को आउट कर मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश की मुश्किलें और बढ़ा दीं.

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh