400 विकेट क्लब में शामिल हुए बुमराह, ये कारनामा करने वाले 6th भारतीय गेंदबाज!

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400+ विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है. जानिए इस रिपोर्ट में.

चेन्नई: टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का बोलिंग मैजिक बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में भी जारी रहा. जसप्रीत बुमराह अब तीनों प्रारूपों को मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले भारत के 10वें गेंदबाज और छठे तेज गेंदबाज बन गए हैं. बांग्लादेश के हसन महमूद बुमराह के 400वें शिकार बने.

चेन्नई टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने जैसे ही अपना तीसरा विकेट लिया, वैसे ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया. बुमराह ने पहले बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शदमान इस्लाम को क्लीन बोल्ड कर शुरुआत में ही झटका दिया, उसके बाद मुशफिकुर रहीम, हसन महमूद और तस्कीन अहमद को अपना शिकार बनाया.

Latest Videos

 

30 वर्षीय जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में 162, एकदिवसीय क्रिकेट में 149 और टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए 89 विकेट लिए हैं. बुमराह अब 227 पारियों में 400 विकेट लेने वाले भारत के छठे तेज गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह से पहले कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400+ विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन चुके हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 भारतीय गेंदबाज:

1. अनिल कुंबले - 953 विकेट 499 पारियों में
2. रविचंद्रन अश्विन - 744 विकेट 369 पारियों में
3. हरभजन सिंह - 707 विकेट 442 पारियों में
4. कपिल देव - 687 विकेट 448 पारियों में
5. जहीर खान - 597 विकेट 373 पारियों में
6. रवींद्र जडेजा - 570 विकेट 397 पारियों में
7. जवागल श्रीनाथ - 551 विकेट 348 पारियों में
8. मोहम्मद शमी - 448 विकेट 188  मैचों में
9. इशांत शर्मा - 434 विकेट 280 पारियों में
10. जसप्रीत बुमराह - 401* विकेट 227 पारियों में

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute