आर. अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

Published : Sep 20, 2024, 02:09 PM IST
आर. अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

सार

आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में 30 से ज़्यादा बार पांच विकेट लेने और 20 से ज़्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं।

चेन्नई: टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में अनोखा मुकाम हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं भारत के आर अश्विन। कल चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन शतक जड़ने के साथ ही टेस्ट इतिहास में 30 से ज़्यादा बार पांच विकेट लेने और 20 से ज़्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं अश्विन।

टेस्ट करियर में 36 पांच विकेट लेने का कारनामा और 20 से ज़्यादा बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड अश्विन के नाम है। छह शतक और 14 अर्धशतक अश्विन के नाम हैं। चेन्नई के चेपॉक में शानदार रिकॉर्ड वाले अश्विन ने आखिरी सात टेस्ट मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक समेत 55.16 की औसत से 331 रन बनाए हैं। गेंदबाज़ी में भी घरेलू मैदान चेन्नई अश्विन का पसंदीदा मैदान है। चार बार पांच विकेट लेने और एक बार दस विकेट लेने समेत 23.60 की औसत से 30 विकेट अश्विन ने चेन्नई में लिए हैं।

 

चेन्नई के चेपॉक मैदान पर लगातार दो टेस्ट मैचों में शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज़ का रिकॉर्ड भी अश्विन ने कल अपने नाम किया था। चेन्नई में हैट्रिक शतक जड़ने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर अश्विन से पहले यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भी अश्विन ने चेन्नई में शतक जड़ा था। 106 रन बनाए थे तब अश्विन ने। 1998 से 2001 के बीच सचिन ने चेन्नई में लगातार तीन शतक जड़े थे। 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 155, 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ 136, 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 126 रन बनाकर सचिन ने हैट्रिक शतक का कारनामा किया था।

PREV

Recommended Stories

शराब की कंपनी से फैशन ब्रांड तक ऐसे करोड़ की कमाई करते हैं युवराज सिंह
IPL 2026 ऑक्शन में उतरेंगे ये 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी