'ॐ नमः शिवाय' का जाप करते हुए इस क्रिकेटर ने ठोक डाले 4 शतक

विराट कोहली के हालिया धार्मिक रुझान की चर्चाओं के बीच, गौतम गंभीर ने खुलासा किया है कि कोहली 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करते हुए चार टेस्ट शतक जड़े थे। यह खुलासा BCCI.TV पर प्रसारित एक विशेष बातचीत में हुआ।

नई दिल्ली: विराट कोहली के हालिया धार्मिक रुझान की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। इसी बीच गौतम गंभीर ने कोहली से जुड़ा 10 साल पुराना एक रोचक किस्सा शेयर किया है। गंभीर ने बताया कि 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली ने 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करते हुए चार टेस्ट शतक जड़े थे।

यह दिलचस्प खुलासा टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर के साथ कोहली की एक विशेष बातचीत में हुआ। BCCI ने अपने आधिकारिक वेबसाइट BCCI.TV पर इस बातचीत का वीडियो शेयर किया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं।

Latest Videos

 

कोहली के जाप करने का खुलासा खुद गंभीर ने किया। बातचीत के दौरान कोहली ने गंभीर से भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के रोमांचक पलों को याद करने के लिए कहा। इस पर गंभीर ने कहा, 'मेरे बारे में बात करने से बेहतर है कि हम ऑस्ट्रेलिया में आपके शानदार प्रदर्शन पर बात करें। 2014-15 की सीरीज में जब आप रनों का अंबार लगा रहे थे, तब आपने मुझे बताया था कि आप 'ॐ नमः शिवाय' का जाप कर रहे थे।' यह सुनकर कोहली मुस्कुराते हुए शरमा गए।

 

 हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए भारत को बचाया था गंभीर ने!

गौतम गंभीर ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर टेस्ट में ढाई दिन तक बल्लेबाजी कर भारत को हार से बचाया था। बातचीत के दौरान उस टेस्ट मैच का भी जिक्र हुआ। गंभीर ने बताया कि उन्होंने ढाई दिन तक हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए 137 रन बनाए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार