Chennai Test Match: विराट तोड़ेंगे ब्रैडमैन का रिकॉर्ड? कोहली के पास हैं 3 मौके

विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीन बड़े मुकाम हासिल कर सकते हैं। ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने से लेकर 9000 टेस्ट रन बनाने तक, जानिए क्या हैं वो तीन रिकॉर्ड।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 19, 2024 7:01 AM IST

चेन्नई: भारत के रन मशीन विराट कोहली, 2024 में पहला टेस्ट खेलने के लिए बेताब हैं। दूसरे बच्चे की उम्मीद के कारण, इंग्लैंड के खिलाफ साल की शुरुआत में हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से कोहली बाहर हो गए थे। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में विराट के पास तीन बड़े मुकाम हासिल करने का मौका है, और फैंस उनके बल्ले से शतक की उम्मीद कर रहे हैं।

1. ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने के लिए चाहिए एक शतक!

Latest Videos

क्रिकेट के दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट में 29 शतक जड़े थे। कोहली ने भी 29 टेस्ट शतक बनाए हैं, एक और शतक लगाते ही वो ब्रैडमैन को पीछे छोड़ देंगे।

 

2. टेस्ट में 9000 रन पूरे करने के लिए 152 रन की दरकार

भारत के पूर्व कप्तान कोहली टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने की दहलीज पर हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें 152 रन की जरूरत है। फिलहाल विराट ने 113 टेस्ट मैचों में 8848 रन बनाए हैं। सचिन, द्रविड़, गावस्कर के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय बनेंगे।

3. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27000 रन के लिए चाहिए 58 रन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27000 रन पूरे करने के लिए विराट कोहली को केवल 58 रन की दरकार है। सबसे तेज गति से यह मुकाम हासिल करने का रिकॉर्ड कोहली के नाम हो सकता है। फिलहाल यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। मास्टर ब्लास्टर ने 27000 रन पूरे करने के लिए 623 पारियां खेली थीं। कोहली ने अब तक 591 पारियों में 26942 रन बनाए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस ने दिया BJP को झटका'#shorts
देश के 28 मुख्यमंत्रियों की सैलरीः दिल्ली की CM आतिशी को मिलेगी तगड़ी तनख्वाह
Yogi Adityanath: सपा आज बन चुकी है दरिंदों की गैंग #Shorts
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
योगी राज में बेबस पुलिस, आखिर क्यों पटरी पर बैठ गए दारोगा जी? । Aligarh Police Viral Video