
Ravichandran Ashwin Unique IPL Moments: पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। बुधवार को उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट के जरिए फैंस को रिटायरमेंट की जानकारी दी। अश्विन के इस फैसले से क्रिकेट फैंस चौंक गए हैं। आईपीएल में उन्होंने कई बार ऐसे कारनामे किए हैं, जिसे क्रिकेट का हर दीवाना कभी नहीं भूल पाएगा। हम आपको उनके आईपीएल के 3 ऐसे ही जबदरस्त मोमेंट्स के बारे में बता रहे हैं…
आईपीएल 2019 में रविचंद्रन अश्विन के द्वारा बॉलिंग एंड पर जोस बटलर का मांकडिंग रन आउट करना कौन क्रिकेट फैन भूल सकता है। राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में एक रोमांचक मोमेंट देखने को मिला था। RR के लिए खेल रहे अश्विन मैच के 13वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे। यह उनका आखिरी ओवर था। इस ओवर की वो पांच गेंद फेंक चुके थे। आखिरी गेंद फेंकने के लिए वह क्रीज पर आए और देखा की जोस बटलर क्रीज से बाहर जा रहे हैं। अश्विन ने उसका फायदा उठाते हुए नॉन-स्ट्राइक एंड पर गिल्लियां उड़ा दीं। इस फैसले से बटलर नाखुश दिखे थे। उनके चेहरे पर साफ गुस्सा देखा गया था और फैंस भी बेहद नाखुश थे। इसके ऊपर लंबे समय तक बातचीत हुई थी।
साल 2011 के आईपीएल फाइनल में रविचंद्रन अश्विन ने जो कारनामा किया था, वो उनके करियर का बेस्ट मोमेंट्स में से एक रहा है। फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच टक्कर हो रही थी। CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB को बड़ा झटका तब लगा, जब सीजन के सबसे धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल बिना खाता खोले आउट हो गए। दरअसल, धोनी ने पहले ही ओवर में गेल के सामने अश्विन को लगा दिया और उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर विस्फोटक ओपनर गेल को 0 के स्कोर पर आउट कर दिया। जिसके बाद आरसीबी को 58 रनों से फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा था। सीजन में गेल ने सबसे ज्यादा 608 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें- IPL से रविचंद्रन अश्विन का संन्यास, ये है इतने बड़े फैसले के पीछे की वजह
इंडियन प्रिमियर लीग 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए रविचंद्रन अश्विन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। RR और RCB के बीच एलिमिनेटर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। अश्विन ने इस निर्णायक मैच में बेहद किफायती गेंदबाजी की थी और 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे। मिडिल ओवरों में उन्होंने आरसीबी के बल्लेबाजों के पैर बांध दिए और क्रीज पर हिलने का मौका नहीं दे रहे थे। उनकी धारदार गेंदबाजी के चलते बेंगलुरु 172 रनों तक ही पहुंच पाई। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। उस मुकाबले में अश्विन ही प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।
ये भी पढ़ें- क्रिकेट जगत में 'गणपति बप्पा मोरया' की उठी गूंज, देखें गणेश चतुर्थी पर खिलाड़ियों की AI तस्वीरें