
Rajat Patidar breaks Sachin Tendulkar Record: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम कमाल की लय में नजर आ रही है। शुरुआत में टीम ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें में जीत और 3 में हार का मुंह देखना पड़ा। रजत पाटीदार ने अपनी कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन किया है। इसी बीच उन्होंने एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है। रजत ने आईपीएल में सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग में वो अब सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं। नंबर 1 पर गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साईं सुदर्शन हैं, जिन्होंने हजार का आंकड़ा सबसे तेज पार किया है।
IPL 2025 के 34वें मुकाबले में RCB और PBKS के बीच टक्कर थी। उसी मैच में रजत पाटीदार ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। 30 पारियों में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया के लिए आईपीएल में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज साईं सुदर्शन थे, जिन्होंने 25 पारियों में ही यह करनामा करके दिखाया था। साईं के बाद दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम आता है, जिन्होंने भी 31 पारियों में 1000 का आंकड़ा छू लिया था। अब उनसे एक इनिंग पहले ही रजत पाटीदार ने इस मुकाम को छू लिया।
रजत पाटीदार आईपीएल 2025 में भी अच्छे लय में नजर आए हैं। 7 मैचों की 6 पारियों में उनके बल्ले से 209 रन निकले हैं। वहीं, पूरे IPL करियर के ऊपर नजर डालें, तो 34 मैचों की 30 इनिंग्स में उन्होंने 34.76 की औसत से 1008 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 158.49 का रहा है। उनके बल्ले से 1 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। उनका IPL में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 112 रन है। अब वो कप्तान बन चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी उनकी बल्लेबाजी में कमी और प्रेशर नहीं दिखी है।