RCB के फाइनल नहीं जीतने पर महिला ने पति को दी तलाक की धमकी, सोशल मीडिया पर मची सनसनी

Published : May 31, 2025, 03:01 PM IST
RCB IPL 2025

सार

IPL 2025 के फाइनल में RCB ने अपनी जगह बना ली है। 3 जून को अहमदाबाद में खिताबी भिड़ंत होने वाला है। पूरे सीजन में टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इसी बीच आरसीबी के एक फैन ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है।

RCB Fan Video Viral: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अब फाइनल की ओर बढ़ चुका है। प्लेऑफ के 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें क्वालीफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराया और फाइनल में एंट्री ले ली। उसके बाद एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को हराकर क्वालीफायर 2 में जगह बनाई। दूसरे क्वालीफायर में जीतने वाली टीम सीधे खिताबी भिड़ंत के लिए जाएगी, जहां आरसीबी इंतजार कर रही है। 18 सालों में तीसरी बार बेंगलुरु की टीम फाइनल खेलने वाली है। ऐसे में उनके फैंस का जोश हाई है। सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मजेदार बातें चल रही हैं। इसी बीच एक फैन ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे।

दरअसल, RCB और PBKS के बीच आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला 29 मई को न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर में खेला गया था। उस मैच में आरसीबी ने पंजाब को 8 विकेट से हरा दिया था और फाइनल में जगह बना ली। इस मुकाबले से पहले आखिरी लीग मैच में बेंगलुरु का सामना लखनऊ सुपर जाइंट्स से लखनऊ में हुआ था। उस मैच में एक फैन ने अनोखा पोस्टर स्टेडियम में दिखाया, जो तेजी से वायरल हो गया। उस पोस्टर पर लिखी हुई लाइन ने सभी लोगों का ध्यान खींच लिया। लाखों फैंस तक सोशल मीडिया के जरिए वीडियो पहुंच चुका है। एक से बढ़कर एक लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

RCB के फैन ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

आरसीबी की एक महिला फैन ने पोस्टर पर लिखा है कि "यदि इस साल आरसीबी ने फाइनल नहीं जीता, तो मैं अपने पति को डाइवोर्स दे दूंगी। इस अनोखे लाइन ने आरसीबी के फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया। इतना ही नहीं यह बहस का कारण भी बन गया। हमेशा से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस का जोश हाई देखा जाता है। उसका ठीक एक रिजल्ट इस महिला को आप देख सकते हैं। इतना ही नहीं, कुछ तो इसे सही नहीं बता रहे हैं।

IPL 2025 में कमाल का रहा है RCB का प्रदर्शन

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। टीम ने कुल 15 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 10 अपने नाम किए हैं। टीम एकसाथ मिलकर खेली है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग में आरसीबी के खिलाड़ियों ने अपनी पूरी जान झोंकी है। अब टीम को पहला आईपीएल खिताब जीतने के लिए 1 मैच और जीतना होगा। इससे पहले भी 2 बार टीम फाइनल में पहुंची है, लेकिन ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हुई। लेकिन, इस बार ऐसा लग रहा है, कि कुछ नया होने वाला है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11