RCB vs PBKS Final Playing XI: खिताबी भिड़ंत के लिए कैसी होगी आरसीबी और पंजाब की संभावित प्लेइंग 11?

Published : Jun 02, 2025, 08:54 PM IST
RCB vs PBKS Final

सार

RCB vs PBKS Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच IPL 2025 का फाइनल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे से होगी। आईए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में जानते हैं।

RCB vs PBKS Final: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन फाइनल के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है। इसके लिए दोनों टीमें, तारीख और जगह सब चुन ली गई हैं। 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खिताबी भिड़ंत होने जा रही है। 18 साल के आईपीएल इतिहास पहली बार ऐसा होगा, जब पंजाब या बेंगलुरु अपनी पहली ट्रॉफी उठाएगी। दोनों ने अभी तक इसपर हाथ नहीं रखा है। इस बार आठवें चैंपियन का चयन होने वाला है। इसी बीच आईए हम आपको इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और हेड टू हेड आंकड़े बताते हैं।

अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट पर एक नजर

विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में रनों की बौछार देखने को मिलती है। इसी मैदान पर दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला गया था, जिसमें पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से रौंद दिया था। दोनों टीमों को मिलाकर कुल 410 रन बने थे। यहां पर चौके और छक्कों की बरसात देखने को मिली है। इस सीजन में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को ज्यादा लाभ मिला है। कुल 8 मैचों में 6 मुकाबले डिफेंड करती हुई टीमों ने अपने नाम किए हैं, जबकि 2 चेज करने वाली टीम जीती है। इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर पंजाब ने ही बनाया है। पंजाब ने गुजरात के खिलाफ 243 रन बनाए थे।

दोनों टीमों की फाइनल में कैसे होगी प्लेइंग 11?

बेंगलुरु और पंजाब की प्लेइंग 11 में बदलाव होने की संभावना कम जताई जा रही है। जिस तरह से दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने प्लेऑफ में प्रदर्शन करके दिखाया है, ठीक उसी प्लेइंग 11 के साथ दोबारा उतर सकती है। एक तरफ आरसीबी में जोश हेजलवुड की वापसी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर यूजी चहल ने पंजाब किंग्स में लौटे हैं। दोनों ने पिछले मैच खेले और टीम को जीत भी मिली। मुंबई के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव का विकेट चहल ने क्वालीफायर 2 में चटकाया था। ऐसे में उनकी वापसी से पंजाब और मजबूत हो गई है।

RCB की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी): फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन/टिम साइफर्ट, रोमारियो शेपर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: सुयश शर्मा, राशिख सलाम, मनोज भांगड़े, ब्लेसिंग मुजरबानी, स्वप्निल सिंह।

RCB की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी): फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन/टिम साइफर्ट, रोमारियो शेपर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: मयंक अग्रवाल, राशिख सलाम, मनोज भांगड़े, ब्लेसिंग मुजरबानी, स्वप्निल सिंह।

PBKS की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, वैशाक विजयकुमार, कायल जेमिसन, अर्शदीप सिंह।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: सूर्यांश सेगड़े, मुशीर खान, यूजी चहल, जेवियर बार्टलेट

PBKS की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी): प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, वैशाक विजयकुमार, कायल जेमिसन, अर्शदीप सिंह।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: प्रभसिमरन सिंह सूर्यांश सेगड़े, मुशीर खान, जेवियर बार्टलेट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL