Published : Jun 03, 2025, 06:31 PM ISTUpdated : Jun 03, 2025, 11:36 PM IST

RCB पहली बार IPL चैंपियन, PBKS को Final में 6 रनों से हराया

सार

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया है। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 190 रन बनाए हैं। जीत के लिए पंजाब किंग्स को 191 रन बनाने थे लेकिन 184 रन ही बना सके। पंजाब 6 रनों से हार गया।

11:36 PM (IST) Jun 03

शशांक सिंह की कोशिश काम न आई, 6 रनों से पंजाब की हार

आरसीबी पहली बार आईपीएल 2025 का चैंपियन बन चुकी है। बेंगलुरू ने मंगलवार को खेले गए आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 190 रन बनाए। लेकिन पंजाब किंग्स के बल्लेबाज लक्ष्य से 6 रन पीछे रह गए। पंजाब की टीम 184 रन ही बना सकी। मध्यक्रम के बल्लेबाज शशांक सिंह ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद पर 61 रन बनाए। उन्होंने पंजाब को जीताने के लिए आखिरी ओवर तक प्रयास किया लेकिन महज छह रन से टीम को चैंपियन न बना सके। शशांक ने 6 सिक्सर और 3 चौका लगाया।

11:16 PM (IST) Jun 03

ओमरजई भी आउट

अजमतुल्लाह ओमरजई एक रन बनाकर यश दयाल की गेंद पर आउट हो गए।

11:11 PM (IST) Jun 03

स्टोइनिस आउट

मार्कस स्टोइनिस भी मैदान में कुछ नहीं कर सके। पंजाब को छठवां झटका लगा है। बधेरा के बाद आए स्टोइनिस ने आते ही पहली गेंद पर सिक्सर जड़ा और दूसरी गेंद पर मारने के चक्कर में कैच आउट हो गए। वह भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर यश दयाल के हाथों कैच आउट हुए।

11:08 PM (IST) Jun 03

नेहाल बधेरा आउट

पंजाब को पांचवां झटका नेहाल बधेरा के रूप में मिला है। बधेरा ने 17 गेंद खेलकर 15 रन बनाया है इसमें एक सिक्सर शामिल है। बधेरा को भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कुणाल पांड्या ने कैच आउट किया।

10:46 PM (IST) Jun 03

पंजाब ने 13 ओवर में 100 रन बनाए

पंजाब किंग्स ने 13 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं। पंजाब ने चार विकेट गंवाकर 101 रन बना लिए हैं। नेहाल बधेरा और शशांक सिंह क्रीज पर हैं।

10:43 PM (IST) Jun 03

इंग्लिस भी आउट

जोश इंग्लिस और नेहाल बधेरा ने पंजाब किंग्स के लिए एक उम्मीद जगायी थी। लेकिन 13वें ओवर में पंजाब को इंग्लिस के रूप में चौथा झटका लगा। 39 रन पर खेल रहे जोश इंग्लिस सिक्सर मारने के चक्कर में अपना कैच लियाम लिविंस्टन को थमा बैठे। गेंदबाज कुणाल पांड्या को दूसरा झटका लगा है।

10:32 PM (IST) Jun 03

श्रेयस अय्यर एक रन पर आउट, पंजाब को बड़ा झटका

पंजाब को पहले दस ओवर में ही तीसरा झटका लगा है। तीसरे विकेट के रूप में कप्तान श्रेयस अय्यर को रोमारियो शेपर्ड ने जितेश शर्मा से कैच आउट कराया। अय्यर महज एक रन ही बना सके।

10:26 PM (IST) Jun 03

प्रभसिमरन आउट

पंजाब को दूसरा झटका सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के रूप में मिला है। प्रभसिमरन 26 रन बनाकर आउट हुए हैं। उन्होंने 21 गेंदों का सामना किया और दो सिक्सर जड़े। वह कुणाल पांड्या की गेंद पर भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट हुए।

10:03 PM (IST) Jun 03

प्रियांश आर्या आउट

पंजाब किंग्स को पहले पॉवर प्ले में झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या 24 रन पर हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए हैं।

09:54 PM (IST) Jun 03

प्रभसिमरन और प्रियांश आर्या की सलामी जोड़ी क्रीज पर

पंजाब ने आरसीबी से मिले 191 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए बल्लेबाजी शुरू कर दी है। पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या क्रीज पर हैं। दोनों ने तीन ओवर खेलकर 26 रन बना लिए हैं।

09:28 PM (IST) Jun 03

आखिरी ओवर में 3 रन देकर अर्शदीप ने झटके 3 विकेट

आईपीएल फाइनल की पहली पारी आरसीबी ने बल्लेबाजी की है। गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट झटके हैं। 20 ओवर्स की समाप्ति पर आरसीबी ने 9 विकेट गंवाकर 190 रन बनाए। 

09:22 PM (IST) Jun 03

कुणाल पांड्या आउट

आरसीबी का आठवां विकेट गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने झटका है। अर्शदीप सिंह ने 4 रन पर कुणाल पांड्या को पैवेलियन भेज दिया।

09:19 PM (IST) Jun 03

रोमारियो शेपर्ड आउट

आरसीबी का सातवां विकेट डाउन हो गया है। रोमारियो शेपर्ड 17 रन बनाकर आउट हुए हैं।

09:16 PM (IST) Jun 03

जितेश भी आउट

आरसीबी का छठवां विकेट भी गिर गया है। जितेश शर्मा 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं। जितेश शर्मा ने 9 गेंदों का सामना कर दो सिक्सर और दो चौका के साथ यह स्कोर खड़ा किया। विजय कुमार बैशाख ने उनको आउट किया।

09:12 PM (IST) Jun 03

पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने किया आरसीबी का समर्थन, आईपीएल फाइनल में सेल्फी किया पोस्ट

इंग्लैंड के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने आईपीएल के फाइनल को लेकर सेल्फी पोस्ट किया है। अपनी पत्नी के साथ उन्होंने सेल्फी पोस्ट कर आरसीबी का समर्थन किया है।

 

 

09:05 PM (IST) Jun 03

काइल जेमिसन को फिर विकेट, लियम लिविंग्स्टन आउट

आरसीबी के बल्लेबाजों ने 17वें ओवर में गेंदबाज काइल जेमिसन की गेंदों पर जमकर रन बटोरे। हालांकि, काइल को इस ओवर में लियम लिविंग्टन के रूप में एक विकेट भी मिला।काइल का यह महंगा ओवर साबित हुआ जिसमें तीन वाइड फेंके तो 3 सिक्सर भी लगे। लेकिन पांचवीं गेंद पर उन्होंने लिविंग्स्टन को एलबीडब्ल्यू कर हिसाब बराबर कर दिया।

08:58 PM (IST) Jun 03

लिविंग्स्टन और जितेश शर्मा क्रीज पर

कोहली और पाटीदार के बाद अब क्रीज पर लियाम लिविंग्स्टन और जितेश शर्मा हैं। बेंगलुरू के चार विकेट गिर चुके हैं। स्कोर 150 रन के पार है।

08:56 PM (IST) Jun 03

कोहली को उमरजई ने किया कॉट एंड बोल्ड

पूर्व कप्तान विराट कोहली भी आउट हो गए हैं। 35 गेंदों में 43 रन बनाकर वह आउट हुए। अजमतुल्लाह उमरजई ने कोहली को कॉट एंड बोल्ड किया है। 

08:33 PM (IST) Jun 03

रजत पाटीदार आउट

आरसीबी को मुश्किलों से उबारने की कोशिश में लगे रजत पाटीदार आउट हो गए हैं। कप्तान पाटीदार ने 16 गेंदों का सामना करते हुए एक सिक्सर और दो चौकों की सहायता से 26 रन बनाएं।

08:17 PM (IST) Jun 03

9 ओवर के बाद मैच का हाल

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की पारी में 9 ओवर पूरे हो चुके हैं। टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन है। क्रीज पर विराट कोहली 21 और रजत पाटीदार 17 बनाकर मौजूद हैं। दो विकेट फिल सॉल्ट 16 और मयंक अग्रवाल 24 के रूप में गिरा है। 

07:19 PM (IST) Jun 03

PBKS प्लेइंग 11

प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, वैशाक विजयकुमार, अजमतुल्लाह उमरजई, कायल जेमिसन, यूजी चहल, अर्शदीप सिंह।

07:18 PM (IST) Jun 03

RCB प्लेइंग 11

विराट कोहली, फिल सॉल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेपर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड

 

07:04 PM (IST) Jun 03

पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतर रहे हैं। पिच में नमी को ध्यान में रहते हुए अय्यर ने यह फैसला किया। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

06:44 PM (IST) Jun 03

शंकर महादेवन ने स्टेडियम में बनाया माहौल

फेमस गायक शंकर महादेवन और उनके दोनों बेटे इस समय नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देशभक्ति गानों से माहौल बना रहे हैं। पूरे दर्शकों के दिल में जोश भरने में लगे हुए हैं। लाखों फैंस से उनका भरपूर साथ मिल रहा है। 

06:36 PM (IST) Jun 03

देशभक्ति गानों से गूंजा नरेंद्र मोदी स्टेडियम

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है। यहां पर लाखों फैंस के बीच देशभक्ति गानों के साथ सेनाओं को सलामी दी जा रही है। इसके बारे में बीसीसीआई ने पहले ही जानकारी दी थी। ऑपरेशन सिंदूर में सेनाओं के द्वारा दिखाए गए पराक्रम को सैल्यूट किया जा रहा है। 


More Trending News