WPL में RCB ने वो कर दिखाया, जो दूसरी टीमों के लिए है सिर्फ सपना; 2 बार की चैंपियन MI भी पीछे

Published : Jan 20, 2026, 01:47 PM IST

RCB in WPL 2026: स्मृति मंधाना की डब्ल्यूपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चौथे सीजन में धमाल मचा रखा है। एक के बाद एक लगातार मुकाबले जीतकर विपक्षी टीमों की नींद उड़ा रखी है। यह टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर चुकी है। पहली टीम बन गई है। 

PREV
15
RCB का WPL में जलवा

विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने तहलका मचा रखा है। स्मृति मंधाना की टीम के सामने जो भी विपक्षी टीमें आ रही हैं, उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ रहा है। चाहे पहले बल्लेबाजी हो या पहले गेंदबाजी दोनों मामले में इस टीम ने अब तक कहर बरपाया है। इतना ही नहीं इस सीजन सबसे पहले प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली टीम आरसीबी बन चुकी है।

25
तीनों मामले में आगे

आरसीबी की टीम इस साल एक अलग रणनीति के साथ मैदान पर खेलने के लिए उतरी है, जिसका नजर फैंस को साफ दिखाई दे रहा है। यह टीम बल्लेबाजी करने आती है, तो लगातार चौके और छक्के लगाकर रनों की बरसात करती है और बड़े स्कोर बनाती है। उसके बाद जब गेंदबाजी की बात आती है तो टीम के तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाज मिलकर सामने वाले बल्लेबाजों की नींद उड़ा देते हैं। क्षेत्ररक्षण के दौरान भी सभी खिलाड़ियों से लाजवाब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

35
पहली बार हुआ ऐसा

WPL में अब तक तीन सीजन खेले जा चुके हैं और चौथा जारी है, लेकिन इस बार जो हुआ है उसने सभी फैंस को हैरान कर दिया। स्मृति मंधाना की आरसीबी टीम ने लगातार 6 जीत दर्ज करके नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। इस सीजन टीम लगातार पांच मुकाबले जीत चुकी है। बीते सीजन लास्ट मुकाबले में इसी टीम ने मुंबई इंडियंस को हराया था। सभी को मिलाकर लगातार अच्छा जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बनी है। तक किसी ने ऐसा कमाल करके नहीं दिखाया था।

45
2 बार की चैंपियन MI भी पीछे

इस मामले में दो बार चैंपियन बन चुकी मुंबई इंडियंस की टीम भी ऐसा करने में कामयाब नहीं हुई है। हरमनप्रीत कौर की टीम ने भले ही सबसे ज्यादा ट्रॉफी अब तक अपने नाम की है, लेकिन लगातार जीत के मामले में स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सबसे आगे निकल गई है। इसके अलावा MI इस सीजन 3 मुकाबले भी हार चुकी है, इसके बाद प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद पर भी पानी फिरना शुरु हो गया है।

55
क्या RCB बनेगी चैंपियन?

वहीं, आरसीबी की टीम एक बार फिर खिताब जीतने की ओर पूरी तरह से अग्रसर नजर आ रही है। स्मृति मंधाना की यह टीम 2024 में खिताब अपने नाम कर चुकी है अब उनकी नज़रें दूसरी ट्रॉफी पर हैं। वहीं, एक अनोखा संयोग भी टीम के लिए बन रहा है। 2023 में पहली बार MI ने खिताब जीता, उसके बाद 2024 में RCB ने बाजी मारी। 2025 में फिर मुंबई ने ट्रॉफी उठाई और अब उसी क्रम में आरसीबी आगे दिख रही है।

Read more Photos on

Recommended Stories