Virat Kohli New Records: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर गरजा और जबरदस्त अंदाज में शतक जमाया। इंदौर में टीम इंडिया को 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा। किंग के बल्ले से भयानक 4 रिकॉर्ड बने।
इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली अकेले लड़े और शानदार अंदाज में शतक जड़ दिया। उन्होंने 108 गेंदों पर 124 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के लगाए। उनकी पारी देख ऐसा लग रहा था, कि वो मैच में भारतीय टीम को जीत दिला सकते हैं। उनके खड़े रहते हुए भारत पूरी तरह से मैच में बना हुआ था, मगर दूसरे बल्लेबाजों का अंत में साथ नहीं मिलने के चलते मैच हाथ से निकल गया। हार के बावजूद किंग कोहली ने 4 भयानक रिकॉर्ड बना दिए।
25
न्यूजीलैंड के खिलाफ अधिक शतक
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शतक लगाकर सबसे पहला रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ ही बना दिया। वो अब कीवी के सामने 50-50 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम कुल 7 शतक हो चुके हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 6 शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ मारे थे। सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या 5-5 को पहले पीछे छोड़ चुके थे।
35
सिंगल विरोधी के सामने अधिक शतक
विराट कोहली का दूसरा भयानक रिकॉर्ड सामने वाले विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने का है। विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7वां वनडे शतक जड़ा है। वो अब इस सूची में तीसरे नंबर पर कीवी को लाए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी 7 लगा चुके हैं। वहीं, सबसे ज्यादा श्रीलंका के खिलाफ 10, वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक जड़े हैं।
45
तीनों फॉर्मेट में कीवी के सामने अधिक रन
न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20i) में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ चुके हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक 3153* रन बना लिए हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं, कोहली से आगे सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने न्यूजीलैंड के सामने 3345 रन बनाए हैं।
55
नंबर 3 पर सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली ने चौथा भयानक रिकॉर्ड नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए बना दिया है। वो अब इस सूची में टॉप पर पहुंच चुके हैं। उनके बल्ले से इस पोजीशन पर 12666* रन निकल चुके हैं। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पोंटिंग ने तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 12662 रन बनाए थे। वहीं, तीसरे पर कुमार संगकारा का नाम आता है जिन्होंने 3 नंबर पर बल्लेबाजी करके 9747 रन बनाए।