Republic day 2024: सचिन से लेकर सहवाग तक, इन भारतीय क्रिकेटर्स ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई

Cricketers wishes on republic day: 26 जनवरी को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ियों ने गणतंत्र दिवस की बधाई अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी।

Deepali Virk | Published : Jan 26, 2024 8:36 AM IST / Updated: Jan 26 2024, 02:12 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था और भारत को स्वाधीनता मिली थी। ऐसे में हर साल 26 जनवरी के मौके पर गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस बार देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर क्या आम क्या खास हर इंसान देशभक्ति से ओत-प्रोत है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ियों ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सभी फैंस को गणतंत्र दिवस की बधाई दी, जिसमें सचिन तेंदुलकर से लेकर मोहम्मद शमी तक शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं किन क्रिकेटर्स ने रिपब्लिक डे के पोस्ट शेयर किए है।

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान यानी कि सचिन तेंदुलकर ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तिरंगे की तस्वीर शेयर की और लिखा कि आज हमने 74 साल अपने गणतंत्र के पूरे कर लिए है और आगे भी यह सफर जारी रहेगा। सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

 

युजवेंद्र चहल

भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर इंडियन क्रिकेट टीम की फोटो शेयर करते हुए सभी को रिपब्लिक डे की बधाई दी।

मोहम्मद शमी

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और वर्ल्ड कप 2023 के हीरो मोहम्मद शमी ने भी गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह हाथ में झंडा लिए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- भारतीय होने का गौरव आपके हृदय को खुशी और कृतज्ञता से भर दे। आपको और आपके परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।

 

 

वीरेंद्र सहवाग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एक मार्कर से लिख रहे हैं सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने लिखा कि आप सभी को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं, जय हिंद भारत।

 

 

और पढ़ें-  Padma award 2024: रोहन बोपन्ना समेत इन 7 सूरमाओं को मिलेगा खेल जगत में पद्मश्री अवार्ड

Read more Articles on
Share this article
click me!