IPL Cricket Rules: रिटायर्ड आउट और रिटायर्ड हर्ट में क्या अंतर है?

Published : Apr 17, 2025, 03:52 PM IST
IPL Cricket Rules: रिटायर्ड आउट और रिटायर्ड हर्ट में क्या अंतर है?

सार

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल होने के बाद संजू सैमसन रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए।

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के दौरान संजू सैमसन चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। ये घटना मैच के छठे ओवर में हुई। 19 गेंदों में 31 रन बनाकर अच्छी लय में खेल रहे संजू अचानक चोटिल हो गए। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक उपचार लिया और बल्लेबाजी जारी रखी, लेकिन जल्द ही उन्हें फिर से असहजता महसूस हुई और रिटायर्ड हर्ट होकर ड्रेसिंग रूम लौट गए।

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के दौरान मुंबई के तिलक वर्मा और चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच के दौरान चेन्नई के डेवोन कॉनवे भी बिना आउट हुए मैदान छोड़कर चले गए थे। संजू सैमसन को 'रिटायर्ड हर्ट' घोषित किया गया, जबकि तिलक और कॉनवे को 'रिटायर्ड आउट' घोषित किया गया।

जब कोई बल्लेबाज चोट या बीमारी के कारण मैदान छोड़ देता है, तो उसे 'रिटायर्ड हर्ट' कहा जाता है। ऐसी स्थिति में, मैच अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है कि वे स्वास्थ्य समस्या की पुष्टि करें। अगर कोई खिलाड़ी ऊपर बताए गए कारणों से मैदान छोड़ता है, तो उसे विकेट गिरने के बाद या किसी खिलाड़ी के 'रिटायर्ड आउट' होने के बाद पारी के किसी भी समय मैदान पर वापस आकर बल्लेबाजी जारी रखने की अनुमति होती है।

वहीं, 'रिटायर्ड आउट' एक रणनीतिक फैसला होता है। ये फैसला बल्लेबाजी करने वाली टीम लेती है। नियमों के अनुसार, टीमों को मैच की परिस्थिति के हिसाब से किसी दूसरे बल्लेबाज को क्रीज पर भेजने की छूट होती है। लेकिन, रिटायर्ड आउट होकर जाने वाले बल्लेबाज को दोबारा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिलता। इसका मतलब है कि उस खिलाड़ी की पारी खत्म हो गई है।

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL