भारत की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष आगामी न्यूजीलैंड एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गई हैं। इसका कारण 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा है।
नई दिल्ली: 24 अक्टूबर से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए घोषित भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को जगह नहीं मिली है। इसके पीछे 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा मुख्य कारण है।
16 साल की उम्र में भारतीय टीम में पदार्पण करने वाली पश्चिम बंगाल की ऋचा घोष अब 21 साल की हैं। बीसीसीआई ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के चलते वह कीवी टीम के खिलाफ श्रृंखला के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी। ऋचा अब तक भारत के लिए 23 एकदिवसीय, 59 टी20 और 2 टेस्ट मैच खेल चुकी हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच 24, 27 और 29 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। अनुभवी लेग स्पिनर आशा शोभना को चोट के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर को आराम दिया गया है।
कप्तानी बरकरार: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम के ग्रुप चरण से ही बाहर होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर पर गाज गिरने की उम्मीद थी। अगले साल भारत में ही आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप टूर्नामेंट होना है। माना जा रहा है कि भविष्य के टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए हरमनप्रीत कौर को कप्तान बनाए रखा गया है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, देविका वैद्य, ऋचा घोष, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, शिखा पांडे, राधा यादव।