सेंचुरी जड़ने वाले संजू का ICC रैकिंग में सेंचुरी जितनी उछाल, पंत-किशन भी पीछे

टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में संजू सैमसन ने लगाई लंबी छलांग।

rohan salodkar | Published : Oct 18, 2024 9:08 AM IST

दुबई: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में शतक जड़ने के बाद टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में संजू सैमसन ने लंबी छलांग लगाई है। ताजा टी20 रैंकिंग में संजू 91 पायदान चढ़कर 449 रेटिंग अंकों के साथ 65वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ऋषभ पंत (95), ईशान किशन (82) और शिवम दुबे (82) जैसे भारतीय खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है।

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में धमाकेदार अर्धशतक जड़ने वाले नीतीश कुमार रेड्डी भी रैंकिंग में ऊपर चढ़े हैं। 255 पायदान की छलांग लगाते हुए नीतीश 72वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उम्मीद है कि संजू जल्द ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली (61) और रोहित शर्मा (54) को भी पीछे छोड़ देंगे। बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या आठ पायदान चढ़कर 52वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि 22 पायदान की छलांग लगाने वाले रिंकू सिंह 43वें स्थान पर हैं।

Latest Videos

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलने वाले यशस्वी जयसवाल एक पायदान नीचे खिसककर छठे स्थान पर आ गए हैं। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर बने हुए हैं, जबकि ट्रैविस हेड पहले स्थान पर काबिज हैं।

टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में रवि बिश्नोई इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने बढ़त हासिल की है। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 में खेलते हुए तीन विकेट लेने वाले बिश्नोई चार पायदान चढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। शीर्ष दस में शामिल इकलौते भारतीय गेंदबाज भी रवि बिश्नोई ही हैं। टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में हार्दिक पांड्या तीसरे स्थान पर हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल गांधी को मिले 2 प्यारे बच्चे, वायरल हुआ बातचीत का वीडियो । Rahul Gandhi Video
सिनवार की मौत के बाद कौन बनेगा हमास चीफ? लिस्ट में 5 नेताओं का नाम
LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया
धनतेरस पर जरूर खरीदें 5 में से कोई 1 चीज #Shorts
LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया