बेंगलुरु टेस्टः 46 रन के शर्मनाक रिकॉर्ड के बाद टीम इंडिया को लगा एक और झटका

भारत की पहली पारी में मात्र 46 रन पर सिमटने के बाद दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी बंद होने तक न्यूजीलैंड ने 180-3 का मजबूत स्कोर बना लिया था।

rohan salodkar | Published : Oct 17, 2024 1:25 PM IST / Updated: Oct 17 2024, 06:56 PM IST

बेंगलुरु: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु क्रिकेट टेस्ट की पहली पारी में 46 रन पर ऑल आउट होने के बाद भारत को एक और झटका लगा। न्यूजीलैंड की पारी में कीपिंग करते समय गेंद लगने से विकेटकीपर ऋषभ पंत के पैर में चोट लग गई और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। रवींद्र जडेजा की गेंद पंत के घुटने पर लगी थी। डेवोन कॉनवे द्वारा खेली गई गेंद सामान्य से नीचे रही और ऋषभ पंत के घुटने पर पैड के बिना वाले हिस्से पर लगी।

दर्द के कारण बाद में मैदान पर टिकने में असमर्थ पंत की जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की। 46 रन पर ऑल आउट हुई भारत की पहली पारी में 20 रन बनाकर ऋषभ पंत ही टॉप स्कोरर रहे थे। दूसरी पारी में मजबूती से वापसी करने के लिए मध्यक्रम में ऋषभ पंत की मौजूदगी भारत के लिए बेहद जरूरी है। पंत की चोट कितनी गंभीर है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा। घुटने में सूजन होने के कारण आइस पैक लगाकर ऋषभ पंत को मैदान से बाहर ले जाया गया। अगर दूसरी पारी में ऋषभ पंत चोट के कारण नहीं खेल पाते हैं, तो बड़ी पहली पारी की बढ़त बना चुके न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत मुश्किल में पड़ सकता है।

Latest Videos

भारत की पहली पारी के 46 रन के जवाब में दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी बंद होने तक न्यूजीलैंड 180-3 के मजबूत स्कोर पर था। 22 रन बनाकर रचिन रवींद्र और 14 रन बनाकर डेरिल मिचेल क्रीज पर थे। 91 रन बनाने वाले ओपनर डेवोन कॉनवे कीवी टीम के टॉप स्कोरर रहे। कप्तान टॉम लाथम (15) ओपनिंग विकेट पर अर्धशतकीय साझेदारी के बाद आउट हो गए, लेकिन दूसरे विकेट के लिए कॉनवे-विल यंग की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम को अच्छी बढ़त दिलाई। 33 रन बनाने वाले यंग को जडेजा और 91 रन बनाने वाले कॉनवे को अश्विन ने आउट किया। कुलदीप यादव ने टॉम लाथम का विकेट लिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

6 बदलाव घटा देंगे Breast Cancer का खतरा #Shorts
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
करवाचौथ पर बन रहा 5 राजयोग, 5 राशियों की महिलाओं के लिए होगा लकी । Karwa Chauth 2024
'विधायक जी! मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ दो, आपको वोट दिया था' #Shorts #Mahoba #ViralVideo
Nayab Singh Saini Oath Ceremony: दूसरी बार हरियाणा के CM बने नायब सिंह सैनी