
Rishabh Pant Making Pizza Video: भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत पैर का अंगूठा फ्रैक्चर होने के बाद क्रिकेट फील्ड से दूर है और इस समय रेस्ट मोड में चल रहे हैं। इस बीच ऋषभ पंत एक अलग अंदाज में ही नजर आए। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो शेफ बने दिख रहे हैं और एकदम प्रोफेशनल की तरह पिज्जा बनाते हुए अपने कुकिंग टैलेंट को दिखा रहे हैं। आइए देखते हैं ऋषभ पंत के इसे प्यारे से वीडियो को, जिसमें उनका एक अलग ही अंदाज फैंस को नजर आया।
ऋषभ पंत ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो प्रोफेशनल शेफ की तरह एप्रेन पहने हुए नजर आ रहे हैं और असिस्टेंट शेफे के साथ इटालियन पिज्जा बनाते हुए दिखे। वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं मैं तो बिल्कुल शेफ लग रहा हूं। आज मैं तुम्हें पिज्जा बनाना सिखाऊंगा, मेरा साथ दो। अपने असिस्टेंट सेट से पंत कहते हैं कि मैं एक वेजिटेरियन पिज्जा बनाऊंगा। सबसे पहले वही पिज्जा बेस तैयार करते हैं, इसमें चीज, बेसिल और थोड़ा सा तेल ड्रिजिल कर इसे एक बड़े से वुड फायर ओवन में डालते हैं और उनका डिलीशियस पिज्जा बनकर तैयार हो जाता है। वीडियो में पंत मजाकिया अंदाज में ये भी कह रहे हैं कि टूटे पैर के साथ फिलहाल तो यही कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मेरी मां सोच रही होगी मैंने घर पर कुछ नहीं बनाया, लेकिन यहां मैं पिज्जा बना रहा हूं। सोशल मीडिया पर पंत का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लगभग चार लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं। यूजर्स उनकी कुकिंग स्किल्स की तारीफ भी कर रहे हैं।
और पढे़ं- ऋषभ की चोट ने बढ़ाई चिंता, क्या आगे खेल पाएंगे पंत?
बता दें कि ऋषभ पंत तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन लॉर्ड्स मैदान पर खेलते समय उनके पैर के अंगूठे में चोट लग गई और उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद अगले दिन वो दोबारा मैदान पर लौटे और 37 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। इस सीरीज में ऋषभ पंत ने चार मैच खेले और 479 रन बनाए, जिसमें दो शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं। पैर में फ्रैक्चर के कारण ऋषभ पंत इस समय दिल्ली प्रीमियर लीग भी नहीं खेल पा रहे हैं, लेकिन उनके जल्दी ठीक होकर एशिया कप 2025 खेलने की उम्मीद की जा रही है।