लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत ने वो रिकॉर्ड तोड़ डाला जो पिछले 9 सालों से था एमएस धोनी के नाम

Published : Jul 12, 2025, 06:02 PM IST
rishabh pant plays shot

सार

Rishabh Pant: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत ने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दियाहै। माही ने इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 349 रन बनाए थे। 

Rishabh Pant breaks Dhoni Record: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। पहले विकेटकीपिंग करते हुए ऋषभ चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने मोर्चा संभाला। ऐसा लग रहा था, कि पंत अब दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आएंगे। लेकिन, उन्होंने चोट को पीछे छोड़कर बैटिंग की और एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। केवल 3 टेस्ट मैचों में ही पंत ने माही को पीछे छोड़ दिया और नया इतिहास बना डाला।

पंत ने तोड़ डाला धोनी का बड़ा रिकॉर्ड

दरअसल, ऋषभ पंत इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में एमएस धोनी से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। माही ने साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट सीरीज में 349 रन बनाए थे। पंत ने इस बड़े रिकॉर्ड को केवल 3 मैचों में ही तोड़ दिया। इसके अलावा वो SENA देशों में दूसरी बार 350 से अधिक रन बना दिए हैं। साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया में जाकर उन्होंने लाजवाब बल्लेबाजी की थी और 350 रन जोड़े थे।

पहले टेस्ट मैच में लगाए थे दोनों इनिंग्स में शतक

ऋषभ पंत का बल्ला इंग्लैंड की धरती पर लगातार बोल रहा है। पहले हेडिंगले टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में लाजवाब शतक लगाया था। उन्होंने पहली पारी में 134 रन बनाए थे और दूसरी पारी में ताबड़तोड़ 118 रन बनाए। हालांकि वह मुकाबले भारतीय टीम हार गई थी, लेकिन ऋषभ पंत उसमें कई नए और पड़े रिकॉर्ड्स बना दिए थे।

ये भी पढ़ें- जायसवाल और गिल के बाद ऋषभ पंत ने बल्ले से मचाया हाहाकार, इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा रिकॉर्डतोड़ शतक

दूसरे टेस्ट मैच में नहीं चला था पंत का बल्ला

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने शतक तो नहीं लगाया, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 65 रनों का शानदार योगदान दिया था। पहले इनिंग में पंत केवल 25 रन बना कर आउट हो गए थे। उसे मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की और सीरीज को एक-एक से बराबर कर लिया। अब तीसरी टेस्ट के दौरान उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया।

बेहद शानदार रहा है ऋषभ पंत का टेस्ट करियर

टीम इंडिया का विकेटकीपर व बल्लेबाज ऋषभ पंत के टेस्ट आंकड़े पर नजर डालें, तो उन्होंने 46 टेस्ट मैचों में 44.71 की औसत से 3309 रन बनाए हैं। उनके नाम 19 अर्धशतक और 9 शतक भी दर्ज है। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 159 नाबाद रहा है। इस आंकड़े में उनके 47वें टेस्ट मैच को नहीं जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: ऋषभ की चोट ने बढ़ाई चिंता, क्या आगे खेल पाएंगे पंत?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11