
Top 5 youngest captains of Team India: भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी इस समय शुभमन गिल के हाथों में है, जो इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में शानदार जीत भी मिली और एक उन्होंने हार का सामना भी करना पड़ा। ऐसे में शुभमन गिल भारत के सबसे युवा कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। आइए आपको बताते हैं भारत के टॉप-5 सबसे यंगेस्ट कप्तानों के बारे में...
भारत के 5 सबसे कम उम्र के कप्तान (Youngest Indian cricket captains)
मंसूर अली खान पटौदी
मंसूर अली खान पटौदी जिन्हें टाइगर पटौदी के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने 21 साल और 77 दिन की उम्र में पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी की। उन्होंने 1962 में विदेशी धरती पर जाकर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और यहां जीत भी दर्ज की। उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में भारत कप्तानी की, जिनमें से 9 में टीम को जीत मिली, 19 में हार और 12 मैच ड्रॉ हुए।
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान यानी कि सचिन तेंदुलकर टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में सबसे कम उम्र के कप्तान बनने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। 1996 में 23 साल की उम्र में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम की कप्तानी संभाली। हालांकि, उनकी कप्तानी में भारत को ज्यादा सफलता नहीं मिली। 25 टेस्ट में केवल 4 बार ही उनकी कप्तानी में भारत जीती।
शुभमन गिल
इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल का नाम अभी शामिल हो गया हैं, जिन्हें 25 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी का मौका मिला है। वह मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 376 रनों के ऐतिहासिक जीत इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की। हालांकि, पहले टेस्ट मैच में उन्हें 5 विकेट से हार का सामना भी करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।
विराट कोहली
इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी शामिल हैं, जो 2014 में 26 साल की उम्र में टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान बने थे। दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद विराट कोहली को टेस्ट की कप्तानी मिली थी। उन्होंने भारत को टेस्ट रिकॉर्ड्स में नंबर वन पोजीशन पर पहुंचा था। उनकी कप्तानी में 11 टेस्ट में से भारत सभी में जीती थी।
सौरव गांगुली
भारतीय युवा कप्तानों की लिस्ट में सौरभ गांगुली पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 27 साल की उम्र में साल 2000 में वनडे और टेस्ट की कप्तानी संभाली थी। गांगुली ने भारत को उस वक्त सबसे मुश्किल दौर से बाहर निकलने का काम किया और आक्रामक कप्तानी से टीम को कई वनडे और टेस्ट मैच भी जीता है। उनकी कप्तानी में भारत ने 49 टेस्ट मैच में 21 में जीत हासिल की।