IND vs ENG: बुमराह का धमाका, कपिल देव का रिकॉर्ड टूटा-क्या है पूरा मामला?

Published : Jul 12, 2025, 09:37 AM ISTUpdated : Jul 12, 2025, 09:38 AM IST
Bumrah-breaks-Kapil-Dev-record

सार

Jasprit Bumrah Test record: लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह ने 5 विकेट झटककर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया। तेरहवीं बार उन्होंने एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए, विदेश में सबसे ज़्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने।

Bumrah breaks Kapil Dev record: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने गेंदबाजी से कमाल करके दिखाया और इंग्लैंड की पहली पारी में एकदम सधी गेंदबाजी की। भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी बॉल से अंग्रेजों को खासा परेशान किया, उन्होंने 23 ओवर में 74 रन देकर 5 विकेट चटकाएं। जिसमें हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को उन्होंने बोल्ड किया। वहीं, क्रिस वोक्स को विकेट के पीछे कैच आउट कराया। इसके साथ ही एक पारी में 5 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया हैं।

13वीं बार पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए (Lord’s Test Bumrah five wicket haul)

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट चटका कर जसप्रीत बुमराह विदेश में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने तेरहवीं बार किसी टेस्ट पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस मामले में उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज और वर्ल्ड कप 1983 टीम के कप्तान कपिल देव को भी पीछे छोड़ दिया हैं। जिन्होंने 12 बार विदेशी जमीन पर पांच या उससे ज्यादा बार विकेट लिए थे। जसप्रीत बुमराह ने महज 35 टेस्ट मैच में 13 बार 5 से ज्यादा विकेट लिए, जबकि कपिल देव ने 66 मैच में यह कारनामा किया। तीसरे नंबर पर इशांत शर्मा हैं, उन्होंने नौ बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए, चौथे नंबर पर जहीर खान हैं, जिन्होंने आठ बार यह कारनामा किया। पांचवें नंबर पर इरफान पठान हैं।

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच (India vs England 3rd Test match)

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की बात करें, तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले और दूसरे दिन को मिलाकर 112.3 ओवर में 337 रन बनाएं। वहीं, भारतीय टीम 43 ओवर में 145 रन बनाकर तीन विकेट पर अपनी पारी को तीसरे दिन आगे बढ़ाएगी। जिसमें केएल राहुल ने नाबाद 53 रन और ऋषभ पंत ने नाबाद 19 रनों की पारी अब तक खेली है। इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने 13 और करुण नायर ने 40 रन बनाए थे। वहीं, शुभमन गिल पहली पारी में केवल 16 रन बनाकर ही आउट हो गए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इस आलीशान बंगले में रहते हैं रवींद्र जडेजा, देखें 5 खूबसूरत तस्वीरें
IND vs SA 3rd ODI: केएल राहुल ने खत्म किया 751 दिन का सूखा, रोहित-गिल पर लगा दाग हटा