India vs England 3rd Test Day 2: लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने इंग्लैंड के 387 रन के जवाब में दिन का अंत 145/3 पर किया। केएल राहुल की शानदार फिफ्टी और ऋषभ पंत की चोट से वापसी टीम इंडिया के लिए राहत की खबर रही। जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके।
India vs England 3rd Test Day 2: लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत इंग्लैंड के 251/4 स्कोर से हुई जहां जो रूट 99 रन और बेन स्टोक्स 39 रनों के साथ क्रीज पर मौजूद थे। पहले ही गेंद पर रूट ने चौका जड़ते हुए अपना 37वां टेस्ट शतक पूरा किया जो इस ऐतिहासिक मैदान पर उनका नौवां अंतरराष्ट्रीय शतक रहा। हालांकि, जसप्रीत बुमराह ने जल्द ही भारत को राहत दिलाई और स्टोक्स को क्लीन बोल्ड कर 88 रन की साझेदारी तोड़ी।
बुमराह ने कहर बरपाया
स्टोक्स के बाद बुमराह ने रूट को भी पवेलियन भेजा और फिर क्रिस वोक्स को पहली ही गेंद पर विकेट के पीछे कैच कराया। बुमराह ने लॉर्ड्स में अपना पहला टेस्ट ‘फाइव विकेट हॉल’ हासिल किया। हालांकि, जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने इंग्लैंड को फिर से संभालते हुए तेज़ रन जोड़े। कार्स ने 83 गेंदों पर 56 रन बनाए और सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पारी का अंत किया। इंग्लैंड 387 रन पर ऑलआउट हुआ।
जवाब में भारत की सतर्क शुरुआत, जायसवाल हुए जल्दी आउट
लंच के बाद भारत ने अपनी पारी की शुरुआत की लेकिन जोस आर्चर की आग उगलती गेंदों ने तीसरी ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल को चलता कर दिया।इसके बाद करुण नायर और केएल राहुल ने सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को शुरुआती झटके से उबारा और टी तक 44/1 स्कोर तक पहुंचाया।
करुण नायर की वापसी अधूरी, फिर कप्तान गिल भी फेल
नायर और राहुल के बीच 61 रन की साझेदारी हुई लेकिन नायर 40 रन पर बेन स्टोक्स की गेंद पर स्लिप में कैच होकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने राहुल के साथ 33 रन जोड़े लेकिन क्रिस वोक्स की गेंद पर कीपर को कैच दे बैठे।
ऋषभ पंत की वापसी, राहुल का दूसरा अर्द्धशतक
सबसे बड़ी राहत तब मिली जब फिंगर इंजरी के बाद ऋषभ पंत मैदान पर उतरे। उन्होंने शुरुआत में ही शोएब बशीर को तीन चौके जड़कर साफ कर दिया कि वह लय में लौट चुके हैं। वहीं, दूसरी ओर केएल राहुल ने अपनी दूसरी फिफ्टी (97 गेंदों में 5 चौकों के साथ) पूरी की और पंत के साथ दिन का खेल खत्म होने तक 145/3 के स्कोर तक टीम को ले आए।
