पंत की वापसी, पुणे टेस्ट में कौन होगा बाहर? रहस्य का पर्दाफ़ाश जल्द

Published : Oct 22, 2024, 04:14 PM IST
पंत की वापसी, पुणे टेस्ट में कौन होगा बाहर? रहस्य का पर्दाफ़ाश जल्द

सार

ऋषभ पंत चोट से उबरकर पुणे टेस्ट में वापसी करेंगे। शुभमन गिल भी टीम में शामिल होंगे। केएल राहुल का खेलना मुश्किल दिख रहा है।

पुणे: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में ऋषभ पंत ही भारत के विकेटकीपर होंगे, ऐसा भारतीय टीम के सहायक कोच रियान टेन डोशेटे ने बताया. बेंगलुरु में हुए पहले टेस्ट में घुटने में चोट लगने के बावजूद ऋषभ पंत पूरी तरह फिट हो गए हैं ऐसा डोशेटे ने कहा.

बेंगलुरु टेस्ट में ऋषभ के पैर में हल्का दर्द था. लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हैं. ऋषभ पंत ही दूसरे टेस्ट में विकेटकीपर होंगे. पहले टेस्ट में चोट के कारण नहीं खेल पाए शुभमन गिल टीम में वापसी करेंगे, ऐसा भी डोशेटे ने स्पष्ट किया.

ऋषभ पंत की जगह कौन होगी विकट कीपर?

ऋषभ पंत दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करेंगे, ऐसी खबरें पहले आ रही थीं. पहले टेस्ट में चोटिल होने के बावजूद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत ने 99 रन बनाए थे. लेकिन विकेटों के बीच दौड़ते समय ऋषभ पंत दर्द के कारण परेशान दिख रहे थे. पहले टेस्ट में तीसरे दिन से ध्रुव जुरेल विकेटकीपर थे.

…तो क्या के. एल. राहुल हो जाएंगे बाहर?

दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की वापसी होगी तो केएल राहुल को बाहर बैठना पड़ सकता है, ऐसा संकेत डोशेटे ने दिया. मध्यक्रम में जगह पाने के लिए टीम में कड़ी प्रतिस्पर्धा है, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता ऐसा डोशेटे ने कहा. पहले टेस्ट में सरफराज का प्रदर्शन शानदार रहा. केएल राहुल कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन उनकी मानसिक स्थिति अच्छी है. फिर भी, टीम के टॉप सिक्स के लिए सात खिलाड़ियों में से चुनाव करना होगा. पुणे की परिस्थितियों के हिसाब से प्लेइंग इलेवन का चयन किया जाएगा, ऐसा भी डोशेटे ने कहा. परसों पुणे में दूसरा टेस्ट शुरू हो रहा है. पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड
2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर