एक फील्डर को यहां खड़ा करो, ऋषभ पंत का यह कहना और बांग्लादेशी फील्डर का वहां खड़े होना फैंस को काफी पसंद आया था.
चेन्नई:बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के लिए फील्ड सेट की तो फैंस हैरान रह गए. अब ऋषभ पंत ने इसके पीछे की असली वजह बताई है.
ऋषभ पंत ने मैच के बाद कहा कि जब भी मैं अजय भाई से बात करता हूं तो वह हमेशा क्रिकेट के स्तर को ऊपर उठाने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि आप कहीं भी खेलें, किसी के भी खिलाफ खेलें, लेकिन क्रिकेट का स्तर ऊंचा होना चाहिए. जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो मिड विकेट पर कोई फील्डर नहीं था. वहीं, एक ही जगह पर दो फील्डर खड़े थे. मुझे लगा कि एक फील्डर को मिड फील्ड में शिफ्ट करना जरूरी है.
एक फील्डर को यहां खड़ा करो, ऋषभ पंत का यह कहना और बांग्लादेशी फील्डर का वहां खड़े होना फैंस को काफी पसंद आया था. 634 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में शतक जड़कर टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी को यादगार बनाया.
चेन्नई क्रिकेट टेस्ट में भारत ने 280 रन की बड़ी जीत के साथ दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. 515 रन के विजय लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम चौथे दिन 236 रन पर ऑल आउट हो गई. 82 रन बनाने वाले कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ही बांग्लादेश के लिए संघर्ष कर सके. भारत की ओर से पहली पारी में शतक जड़ने वाले अश्विन ने दूसरी पारी में छह विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता. रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए.