
Rishabh Pant injury update: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है। पंत को ये चोट इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन लंदन के लॉर्ड्स में लगी थी। ऋषभ पंत की उंगलियों में चोट पहले दिन के दूसरे सेशन में लगी। ये घटना इंग्लैंड की पहली पारी के 33वें ओवर में हुई जब जसप्रीत बुमराह ने ओली पोप को लेग साइड की गेंद डाली, जिसे पोप फ्लिक करने से चूक गए। पंत ने डाइव लगाई लेकिन कैच नहीं कर पाए, और करुण नायर गेंद के पीछे भागे। गेंद पंत की उंगलियों पर लगी, जिससे उन्हें तेज दर्द हुआ। उन्होंने ड्रेसिंग रूम से इलाज के लिए इशारा किया। ओवर पूरा करने के बाद वो मैदान से बाहर चले गए, उनकी उंगलियों पर पट्टी बंधी हुई थी। उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करने लगे।
BCCI का ऋषभ पंत की चोट पर अपडेट
ऋषभ पंत के मैदान से बाहर जाने के बाद, BCCI ने उनकी हालत पर अपडेट दिया।
अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर BCCI ने बताया कि उप-कप्तान की तर्जनी में चोट लगी है और वो मेडिकल टीम की देखरेख में हैं।
“अपडेट: #TeamIndia के उप-कप्तान ऋषभ पंत की बायीं तर्जनी में चोट लगी है,” BCCI ने लिखा।
“उनका इलाज चल रहा है और वो मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।
“ऋषभ की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे हैं,” BCCI ने आगे बताया।
टीम इंडिया को उम्मीद होगी कि पंत की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वो लॉर्ड्स टेस्ट में खेल पाएंगे, जहां टीम सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी। ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने चार पारियों में 85.5 की औसत से 342 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है।