क्या रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे आखिरी वनडे सीरीज? जानें चौंकाने वाला सच

Published : Aug 10, 2025, 12:26 PM ISTUpdated : Aug 10, 2025, 01:08 PM IST
Rohit Sharma and Virat Kohli may play their last odi

सार

India Tour of Australia 2025: भारतीय टीम के दो बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वनडे सीरीज दोनों के लिए आखिरी हो सकती है। टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा अक्टूबर में है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20i और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब दोनों केवल वनडे क्रिकेट में ही टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंग। ऐसे में फैंस विराट और रोहित की जोड़ी को दोबारा से मैदान पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इस साल अक्टूबर महीने में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये दौरा हिटमैन और किंग के लिए आखिरी हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दोनों इंटरनेशनल करियर का अंतिम मुकाबला खेल सकते हैं। हालांकि, इसपर फिलहाल कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आया है।

विराट और रोहित की नजरें विश्व कप 2027 पर

इसी साल हिटमैन रोहीत शर्मा और किंग विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। उससे पहले टी20i विश्व कप 2024 फाइनल जीतने के बाद दोनों ही ट्वेंटी- ट्वेंटी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। लेकिन दोनों ने वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखा है और उनकी नजरें विश्व कप 2027 पर थीं। हालांकि, उनकी फिटनेस पर सब निर्भर करता है।

क्या रोहित और विराट के लिए होगी अंतिम सीरीज?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारिक बयान में बताया गया है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली तीन वनडे मैचों की श्रृंखला विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए आखिरी हो सकती है। इसका मतलब दोनों की जोड़ी को आप ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार खेलते हुए देख सकते हैं। इसके पीछे की मुख्य वजह बीसीसीआई द्वारा विश्व कप 2027 में युवाओं को मौका देना है।

ये भी पढ़ें- स्पोर्ट्स वीकली राउंडअपः 3 से 9 अगस्त तक की 10 बड़ी खबरें, मो. सिराज की चर्चा सबसे ज्यादा

बीसीसीआई ने दोनों के लिए रखी एक शर्त

रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई के ऑफिशियल स्टेटमेंट में एक अधिकारी ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद यदि दोनों खिलाड़ी आगे खेल जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें दिसंबर में वनडे फॉर्मेट में होने वाले घरेलू सीरीज विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी स्टेट टीमों के लिए उतरना पड़ेगा। रोहित और विराट ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए BGT ट्रॉफी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। दोनों का बल्ला शांत रहा था, जिसके बाद दोनों ने टेस्ट से संन्यास ले लिया।

रोहित शर्मा हो सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले बीसीसीआई ने एक शर्त रखी है। इसके बाद यह संभावना जताई जा रही है कि ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ये ऐलान कर दें, कि ये उनकी अंतिम सीरीज होने वाली है। इस साल खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए खेले थे। रोहित की कप्तानी में भारत ने खिताब भी अपने नाम किया। रिपोर्ट्स में बताए जा रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया में भी रोहित कप्तान हो सकते हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे शेड्यूल 2025

भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नजर डालें, तो टीम इंडिया का पहला मुकाबला कंगारूओं के सामने 19 अक्टूबर को पर्थ में होगा। उसके बाद दूसरे वनडे में दोनों टीमों की टक्कर 23 अक्टूबर को एडिलेड में होगी। सीरीज का अंतिम यानी तीसरा वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- आकाशदीप ने England Test Series के बाद खरीदी ‘ड्रीम कार’ टोयोटा फार्च्यूनर, Oval Test में ठोका धमाकेदार 66 रन

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 खिलाड़ी जिनपर RCB लुटा सकती हैं खूब पैसे
IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार