अपने भाई पर अचानक क्यों गुस्सा हो गए रोहित शर्मा? वायरल हो रहा वीडियो

Published : May 17, 2025, 04:07 PM IST
अपने भाई पर अचानक क्यों गुस्सा हो गए रोहित शर्मा? वायरल हो रहा वीडियो

सार

वानखेड़े में 'रोहित शर्मा स्टैंड' के उद्घाटन के बाद, रोहित की कार पर लगे स्क्रैच देखकर वो अपने भाई पर भड़क गए। हालांकि, बाद में दोनों हंसते हुए चले गए।

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने भाई पर भड़क गए। दरअसल, रोहित के भाई विशाल शर्मा ने उनकी कार पर एक स्क्रैच की तरफ इशारा किया, जिससे रोहित नाराज़ हो गए। कार के एक हिस्से की ओर इशारा करते हुए रोहित ने पूछा, 'ये क्या है?'। विशाल ने बताया कि गाड़ी पीछे ले जाते समय यह स्क्रैच लग गया। लेकिन, रोहित इस जवाब से संतुष्ट नहीं दिखे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 'रोहित शर्मा स्टैंड' के उद्घाटन समारोह में रोहित अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। उनके पिता गुरुनाथ, माँ पूर्णिमा, पत्नी रितिका सजदेह, भाई विशाल शर्मा और कुछ दोस्त भी इस मौके पर मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद वापस जाते समय कार पर लगे स्क्रैच को देखकर रोहित ने अपने भाई से सवाल किया। हालांकि, आखिर में दोनों हंसते हुए ही वहां से चले गए।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने रोहित शर्मा के सम्मान में वानखेड़े स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम उनके नाम पर रखा है। कुछ दिन पहले ही रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने टी20 क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था। फिलहाल, रोहित सिर्फ एकदिवसीय मैच ही खेल रहे हैं। 37 वर्षीय रोहित ने 67 टेस्ट मैचों में 4,301 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 212 रन है। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 159 मैच खेले और 32.05 की औसत से 4,231 रन बनाए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL