रोहित शर्मा ने किया टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा, कौन होगा नया कप्तान, जानें कौन-कौन कतार में

 रोहित शर्मा ने टी 20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। ऐसे में अब भारतीय टीम से कौन सा खिलाड़ी टी 20 क्रिकेट में कप्तान की बागडोर संभाल सकता है। इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है। 

क्रिकेट। भारतीय क्रिकेट टीम के टी 20 विश्वकप  जीतने के साथ रोहित शर्मा ने टी 20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही अब भारतीय टीम में नए कप्तान को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। अब टी 20 में कौन सा खिलाड़ी टीम इंडिया में कप्तान की बागडोर संभाल सकता है इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कप्तान के लिए हांलाकि टीम में कई प्लेयर हैं जो इस जिम्मेदारी को निभाने में सक्षम हैं। 

ये सबसे बेहतर टाइम इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट का
रोहित शर्मा ने टी 20 क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। रोहित ने विश्वकप जीतने के बाद मीडिया के सामने इसका ऐलान करते हुए कहा कि शायद इससे बेहतर समय नहीं होगा मेरे लिए इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेना का। मेरा सपना टी 20 विश्वकप जीतने का था जो आज पूरा हो गया। ऐसे में अब मैं संतुष्टि से टी 20 फॉर्मेट से संन्यास ले सकता हूं।

Latest Videos

विराट ने भी कर दिया ऐलान
विराट कोहली ने भी टी 20 विश्वकप से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के साथ बातचीत के दौरान ग्राउंड में ही यह कहा कि यह उनका अंतिम टी20 विश्वकप है। वह इस फॉर्मेट से अब संन्यास ले लेंगे। टी 20 की कमान अब आगे आने वाली जेनरेशन संभालेगी।

पढ़ें  T20 World Cup 2024: पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई, कहा- आपने विश्वकप के साथ 140 करोड़ लोगों का दिल भी जीता

अब कौन होगा कप्तान 
टी 20 क्रिकेट से दो दिग्गज खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के ऐलान के बाद टीम इंडिया के सामने नया कप्तान चुनने की जिम्मेदारी आ गई है। रोहित के जाने के बाद आखिर कौन बनेगा टी20 टीम इंडिया का कप्तान?  इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है। ऐसे में कुछ खिलाड़ी हैं जो कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं।

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया के टी 20 फॉर्मेट का कप्तान बनाया जा सकता है। उन्हें कप्तानी का अनुभव भी प्राप्त है। इससे पहले भी वह कई बार टी 20 मैचों में टीम का नेतृत्व कर चुके हैं।  आईपीएल में भी वह गुजरात और मुंबई टीम के कप्तान रह चुके हैं। 

सूर्य कुमार यादव
सूर्य कुमार यादव भी कप्तान के रूप में बेहतर विकल्प हो सकते हैं। अगर सेलेक्ट शांत और कैप्टन कूल टाइप की तलाश कर रहें हैं तो उनके लिए सूर्या बेहतर विकल्प होंगे। वह टीम के साथ भी काफी शांतिप्रिय ढंग से पेश आने के साथ कप्तानी के दौरान निर्णय लेने में भी सक्षम दिखते हैं। 

जसप्रीत बुमराह
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं। जसप्रीत का प्लस प्वाइंट उनकी क्रिकेट का अनुभव है। वह टीम में सबसे सीनियर प्लेयर्स में से एक हैं। काफी समय से वह टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं। 

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत का नाम भी चर्चा में है। ऋषभ ने इस बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम की कप्तानी की थी और टीम ने अच्छा परफॉर्म भी किया था। ऐसे में कप्तान की भूमिका में उनको भी ट्राइ किया जा सकता है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ