बुरी खबर: भारत-पाक टी20 से पहले रोहित शर्मा चोटिल, आयरलैंड के खिलाफ मैच में कंधे में लगी चोट

भारत और पाकिस्तान टी 20 वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर है। आयरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। ऐसे में उनके पाक के खिलाफ मुकाबले में खेलने पर भी संशय हो गया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्वकप का मुकाबला 9 जून को खेला जाना है लेकिन उससे पहले ही क्रिकेट प्रेमियों के सामने एक बुरी खबर आ गई है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। आयरलैंड के खिलाफ मैच में उनके कंधे पर बॉल लगने से वे चोटिल हो गए थे और रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। ऐसे में भारत और पाक के बीच 9 जून को होने वाले टी20 विश्वकप के अहम मुकाबले में रोहित खेलेंगे या नहीं इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है। 

रोहित शर्मा बोले- थोड़ा सा दर्द है
आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा के कंधे पर बॉल लग गई थी। इसके बाद वह मैच में आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे। उन्हें बीच में ही मैदान से वापस जाना पड़ा था। बाद में प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान वह सामान्य नजर आए थे। हालांकि चोट के बारे में पूछने पर रोहित ने ये जरूर कहा था कि हां, थोड़ा सा दर्द है। इससे ये पता चला कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। लेकिन ये दर्द अगर उभरा तो दिक्कत हो सकती है। आयरलैंड के खिलाफ शॉट खेलने के दौरान चूकने पर बॉल सीधे उनके कंधे पर जाकर लग गई थी।

Latest Videos

पढ़ें रोहित शर्मा और विराट कोहली ICC Men's T20 World Cup के बाद टी20 क्रिकेट फार्मेट से लेंगे रिटायरमेंट

पहले मैच में दिखी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
रोहित शर्मा पहले मैच में ही पूरे फॉर्म में नजर आ रहे थे। रोहित ने पंत के साथ मिलकर अच्छी पार्टनरशिप कर मैच का स्कोर आगे बढ़ाया। 97 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान रोहित 37 गेंदों पर अर्धशतक बना लिया था। इस दौरान पुल शॉट खेलते हुए वह चोटिल हो गए थे। मैदान पर फिजियोथेरेपी के बाद भी रोहित दर्द के कारण आगे नहीं खेल सके और लौट आए थे। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!