वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को निखारने वाले रोहित शर्मा अब स्कूल के सेलेबस का भी हिस्सा होंगे। सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही फोटो वायरल हो रही है।
Rohit Sharma School Syllabus. वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को निखारने वाले रोहित शर्मा अब स्कूल के सेलेबस का भी हिस्सा होंगे। सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा को स्कूली सेलेबस में शामिल किया जाएगा क्योंकि उन्होंने वनडे वर्ल्डकप 2023 में जबरदस्त कप्तानी की है।
वर्ल्डकप के बाद स्कूल सेलेबस में शामिल होंगे रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ने के लिए तैयार है। यह मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच बड़े मुकाबले से पहले रोहित शर्मा की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इंटरनेट पर वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि जनरल नॉलेज की बुक में रोहित शर्मा की तसवीर लगी है। दावा किया जा रहा है कि वर्ल्डकप 2023 की समाप्ति के बाद भारतीय कप्तान को स्कूल सेलेबस में शामिल किया जाएगा।
वर्ल्डकप में रोहित शर्मा की लाजवाब कप्तानी
भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी तक वनडे वर्ल्डकप 2023 में एक भी मैच नहीं गंवाया है। इस जीत का कोई इकलौता हीरो चुना जाएगा तो वह कोई और नहीं बल्कि कप्तान रोहित शर्मा हैं। ऐसा इसलिए नहीं कहा जा रहा कि रोहित ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं या फिर सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। यह दावा इसलिए किया जा रहा है कि रोहित शर्मा ने शानदार कप्तानी का नमूना पेश किया है। रोहित शर्मा ने 500 से ज्यादा रन तो बनाए हैं लेकिन हर मैच में ताबड़तोड़ बैटिंग करके विपक्षी टीमों को दबाव में लाने का काम किया है। वहीं टीम के गेंदबाजों को जबरदस्त तरीके से इस्तेमाल किया गयाा है।
यह भी पढ़ें
पाक क्रिकेटर अनवर का चौंकाने वाला ऑडियो-'दुआ करें कि पीएम मोदी-सचिन इस्लाम अपना लें'