रोहित शर्मा ने टी20 संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, बताई ये बड़ी वजह

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने उम्र की वजह से संन्यास नहीं लिया था और वह अब भी तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए फिट हैं।

rohan salodkar | Published : Sep 29, 2024 7:36 AM IST

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया है कि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास उम्र की वजह से नहीं लिया था। एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में रोहित ने कहा कि वह अब भी तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं।

इंटरव्यू के दौरान रोहित से पूछा गया कि क्या उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उम्र की वजह से संन्यास लिया? इस पर रोहित ने कहा, 'बिल्कुल नहीं। मैंने पिछले 17 सालों से क्रिकेट का भरपूर आनंद लिया है और अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं अब भी तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार हूं। लेकिन वर्ल्ड कप जीतने के बाद मुझे लगा कि यह फॉर्मेट छोड़ने का सही समय है। क्योंकि, जिंदगी में और भी बहुत कुछ है जिस पर ध्यान देने की जरूरत है। भारत के लिए खेलने के लिए बहुत से प्रतिभाशाली खिलाड़ी बाहर इंतजार कर रहे हैं।'

Latest Videos

 

रोहित ने आगे कहा, 'इसलिए मैंने उम्र की वजह से संन्यास नहीं लिया। मैं अब भी तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए फिट हूं। फिटनेस आपके दिमाग और आप कैसे ट्रेनिंग करते हैं, इस पर निर्भर करता है। शरीर तो बूढ़ा होता है, लेकिन दिमाग नहीं।'

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने जून में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। उनके साथ ही विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। रोहित और कोहली अब भी वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। माना जा रहा है कि अगले साल पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ये दोनों वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं। वहीं, 37 साल के रोहित के अगले साल जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेने की संभावना है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल