रोहित शर्मा ने सुनी बच्ची की बात, विराट तक पहुंचाएंगे ये खास पैगाम-वीडियो वायरल

पुणे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने एक छोटी फैन से मुलाकात की, जिसने विराट कोहली के लिए एक संदेश दिया। रोहित ने बच्ची को आश्वासन दिया कि वो ये संदेश विराट तक ज़रूर पहुंचाएंगे।

rohan salodkar | Published : Oct 23, 2024 12:43 PM IST

पुणे: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कितने सरल स्वभाव के हैं, ये वो बार-बार साबित करते रहे हैं। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले उन्होंने एक छोटी बच्ची से मुलाकात की। इस दौरान उस प्यारी बच्ची ने रोहित शर्मा के जरिए विराट कोहली को एक खास संदेश भेजा, जिसने सबका ध्यान खींचा। रोहित शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बच्ची ने रोहित से लिया ऑटोग्राफ लेकन विराट के लिए छोड़ा मैसेज

यहाँ के एमसीए स्टेडियम में रोहित शर्मा प्रैक्टिस सेशन खत्म करके पवेलियन की तरफ लौट रहे थे, तभी एक छोटी बच्ची ने उनसे ऑटोग्राफ माँगा। रोहित शर्मा ने कहा, “यहीं रुको, मैं आता हूँ।” फिर उन्होंने बच्ची को ऑटोग्राफ दिया। इसके बदले में बच्ची ने कहा, “शुक्रिया, विराट कोहली को बताना कि उनकी बहुत बड़ी फैन उनसे मिलने आई थी।” इस पर रोहित शर्मा मुस्कुराते हुए बोले, “मैं कोहली को बता दूँगा।” ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Latest Videos

देखें ये प्यारा वीडियो:

क्रिकेट की बात करें तो, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मेहमान न्यूजीलैंड ने जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बेंगलुरु में हुए पहले टेस्ट मैच में कीवी टीम ने भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। अब सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया पर दूसरा टेस्ट मैच जीतने का दबाव है।

गर्दन में दर्द की समस्या के कारण बेंगलुरु टेस्ट मैच से बाहर रहे शुभमन गिल अब पूरी तरह फिट हैं और 24 अक्टूबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। शुभमन गिल के टीम में शामिल होने पर किस खिलाड़ी को बाहर बैठना होगा, ये देखना होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

वायनाड में प्रियंका गांधी की जोरदार चुनावी एंट्री, साथ रहे राहुल-वाड्रा और रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
शोक में डूबा बच्चन परिवार, जय बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी का हुआ निधन
बाबा वंगा की सच हो चुकी हैं 11 डरावनी भविष्यवाणियां
LIVE: BRICS समिट के लिए रूस पहुंचे PM Modi
'भारत युद्ध का नहीं बल्कि...' BRICS Summit में क्या बोले PM Modi?